बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री' का पहला दिन, उम्मीद से ज्यादा कमाई, पढ़े पूरी खबर

By: Priyanka Maheshwari Sat, 01 Sept 2018 4:11:46

बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री' का पहला दिन, उम्मीद से ज्यादा कमाई, पढ़े पूरी खबर

राजुकमार राव Rajkumar Rao और श्रद्धा कपूर Shraddha Kapoor की 'स्त्री Stree' फिल्म ने रिलीज के पहले दिन फिल्म समीक्षकों की उम्मीद से ज्यादा का कलेक्शन Box office Collection जुटा पाने में कामयाब हुई है। रिलीज़ से पहले यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि यह फिल्म तक़रीबन 4करोड़ के आस-पास की ओपनिंग देगी लेकिन पहले दिन ही फिल्म ने बढ़िया आकंड़े पेश किए हैं जिससे उम्मीद है कि ये फिल्म शनिवार और रविवार को भी बेहतरीन कारोबार कर सकेगी और इसकी कमाई में तेजी आ सकती है। पहले दिन ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से करीब 7 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म को साथ रिलीज हुई देयोल परिवार की फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद थी लेकिन राजकुमार राव की ये फिल्म इस चुनौती को आसानी से पार करते हुए दर्शकों के दिलों को जीत पाई और दर्शकों को ये हॉरर कॉमेडी फिल्म रास आई।

bollywood,rajkumar rao,shraddha kapoor,stree,stree box office collection,box office collection ,बॉलीवुड,राजकुमार राव,श्रद्धा कपूर,स्त्री,स्त्री बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक - 'स्त्री फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा कलेक्शन जुटाकर सभी को सरप्राइज कर दिया है। वीकेंड में और अच्छा करने की उम्मीद है। पहले दिन इस इस फिल्म ने कुल 6.82 करोड़ का कलेक्शन किया है।' 'स्त्री' फिल्म को रिलीज से पहले ही फिल्म समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही थी। सिनेमाघरों में पहले दिन इस फिल्म की 30 प्रतिशत ऑक्यूपेसी देखी गई। 'स्त्री' फिल्म को 1500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। वहीं इस फिल्म का बजट करीब 30 करोड़ बताया जा रहा है। इस बजट में प्रोडक्शन कॉस्ट के अलावा प्रिंट और फिल्म की पब्लिसिटी भी शामिल है।

bollywood,rajkumar rao,shraddha kapoor,stree,stree box office collection,box office collection ,बॉलीवुड,राजकुमार राव,श्रद्धा कपूर,स्त्री,स्त्री बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘स्त्री’ को दर्शकों और क्रिटिक्स से ही अच्छे रिव्यूज मिले हैं और आगे आने वाले दिनों में संभव है कि फिल्म के कारोबार में दोगुनी तेजी से बढ़ोतरी होगी। वहीं, दूसरी ओर बीते दिन इस फिल्म को शुरुआती स्तर पर ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ की तुलना में बढ़िया ओपनिंग मिली थी और इस फिल्म ने सिनेमाघरों में बेहतरीन ऑक्यूपेंसी दर्ज कराई थी। फिल्म को थियेटर्स में तकरीबन 30 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी मिली थी जबकि ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ को 20 प्रतिशत ही मिल पाई थी। इसी के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि स्त्री का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। हालांकि अभी देयोल परिवार की फिल्म के ओपनिंग डे नंबर्स आना बाकी है और इसके बाद ही इस फिल्म के प्रदर्शन का सही तौर पर आंकलन हो सकेगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com