बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री', कमाई का आंकड़ा पहुंचा 40 करोड़

By: Priyanka Maheshwari Tue, 04 Sept 2018 09:57:46

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री', कमाई का आंकड़ा पहुंचा 40 करोड़

बॉक्स ऑफिस पर गत शुक्रवार रिलीज़ हुई राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) स्टारर 'स्त्री (Stree)' ने बॉक्स ऑफिस Box Office Collection कमाई की रफ़्तार दिन भर दिन बढती जा रही है। सोमवार को जन्माष्टमी की छुट्टी का फायदा फिल्म के कलेक्शन पर देखने को मिला। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, सोमवार को फिल्म ने उम्मीद से बेहतरीन कलेक्शन किया है। 'स्त्री' ने रिलीज के चौथे दिन 8.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर, अपने आप को सुपरहिट फिल्म की कैटेगरी में डाल दिया है। चौथे दिन की कमाई के मामले में 'स्त्री' ने अक्षय कुमार स्टारर 'गोल्ड' और जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' को भी पीछे छोड़ दिया है।

bollywood,rajkumar rao,shraddha kapoor,stree,stree box office collection,box office collection ,बॉलीवुड,राजकुमार राव,श्रद्धा कपूर,स्त्री

हॉरर और कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म 30 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है। चार दिनों में फिल्म ने दोगुनी कमाई करते हुए तकरीबन 40 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला है। उम्मीद जताई जा रही है कि पहले हफ्ते में फिल्म 52 से 55 करोड़ रुपये बटोरने में कामयाब होगी। अब तक के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 6.82 करोड़, दूसरे दिन 10.87 और तीसरे दिन 13.57 करोड़ का कलेक्शन किया। पहले वीकएंड पर फिल्म ने 31.26 करोड़ रुपये का कारोबार किया और सोमवार को इसकी कमाई 8.50 करोड़ रुपये रही। 'स्त्री' में हॉरर और कॉमेडी का परफेक्ट कॉकटेल दर्शकों को देखने को मिला है। आमतौर पर इस जॉनर की फिल्मों दर्शकों को निराश करती आई हैं, लेकिन निर्देशक अमर कौशिक ने साबित कर दिया कि वह हॉरर और कॉमेडी की छौंक परफेक्ट तरीके से लगाकर दर्शकों को परोस सकते हैं। राजकुमार राव फिल्म में दर्जी की भूमिका में हैं, उन्होंने अपने किरदार में जान डाल दी है।

bollywood,rajkumar rao,shraddha kapoor,stree,stree box office collection,box office collection ,बॉलीवुड,राजकुमार राव,श्रद्धा कपूर,स्त्री

फिल्म की कहानी चंदेरी शहर की है। जहां लगभग हर घर के बाहर लिखा है 'ओ स्त्री कल आना'। फिल्म में हर साल चार दिन की देवी की पूजा होती है और इसी दौरान स्त्री का भूत आता है जो मर्दों को अपने साथ ले जाता है और उनके कपड़ों को छोड़ जाता है। इस वजह से गांव के सभी मर्द रात के वक्त घर से निकलने से डरते हैं। चंदेरी में विक्की (राजकुमार राव) दर्जी है जो काफी टेलेंटेड है और उसे चंदेरी का मनीष मल्होत्रा कहा जाता है। विक्की को ऐसी लड़की (श्रद्धा कपूर) से प्यार होता है जो हर साल सिर्फ पूजा के वक्त ही आती थी। इस गांव में स्त्री का साया हटता है या नहीं, और विक्की के साथ क्या होता है यह जानने के लिए तो आपको फिल्म देखनी होगी।

बता दे, इस साल रिलीज हुई ये दूसरी हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। इससे पहले इस साल रिलीज हुई अभय देयोल और पत्रलेखा की फिल्म ‘नानू की जानू’ भी इसी जौनर की कहानी थी लेकिन ये दर्शकों को खास इंप्रेस नहीं कर पाई थी। इसके उलट राजकुमार राव की ये फिल्म दर्शकों पर अपना जादू चला गई और पहले दिन के अच्छे प्रदर्शन के बाद दूसरे दिन इसने शानदार प्रदर्शन किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com