रिलीज के कुछ ही घंटों बाद लीक हुई '2.0', फिल्म मेकर्स को लगा बड़ा झटका!

By: Geeta Thu, 29 Nov 2018 5:58:10

रिलीज के कुछ ही घंटों बाद लीक हुई '2.0', फिल्म मेकर्स को लगा बड़ा झटका!

बॉलीवुड के एक्टर अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लेकिन इस फिल्म को लेकर जो खबरे आ रही है इसके बाद फिल्म मेकर्स को बड़ा झटका लग सकता है। बता दें, फिल्म 2.0 तमिलरॉकर्स ऑनलाइन वेबसाइट पर लीक हुई हैं। ऐसे में अब इसका सीधा असर इस फिल्म के कमाई पर पड़ेगा। india today की खबर के अनुसार www.Tamilrockers.com पर फिल्म 2.0 की पूरी लीक हो गई हैं। आपको यह भी बता दें, पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने ट्विटर के जरिए 2.0 के मेकर्स को चेतावनी देते हुए फिल्म की लीक होने की बात कही थी। और तो और पाइरेटेड फिल्म के खिलाफ जा कर मद्रास हाईकोर्ट ने आदेश देते हुए 12,000 से ज्यादा वेबसाइटों को ब्लॉक करने को कहा था।

Akshay Kumar,rajinikanth,2point0,2point0 review,2point0 movie review,robot 2point0,2point0 movie,robot 2point0 review,robo 2point0 review,robot 2point0 movie,robot 2point0 rating,2point0 leaked ,अक्षय कुमार,रजिनीकांत,2.0,तमिलरॉकर्स ऑनलाइन वेबसाइट

फिल्म मेकर्स को नुकसान से बचाने के लिए अक्षय कुमार ने अपने फैन्स को ऑनलाइन वेबसाइट पर फिल्म न देखने की अपील भी की है। और तो और जब यह फिल्म शूट हो रही थी तब मेकर्स ने इस बात का पूरा ध्यान रखा था की यह फिल्म की कोई भी जानकारी, तस्वीर और वीडियो फिल्म रिलीज से पहले लीक न हो। हम आपको बताना चाहेंगे की ऐसा हुआ भी। फिल्म के सेट से कभी भी कोई तस्वीर बिना किसी इजाजत के बाहर नहीं आई थी। लेकिन अब इंटरनेट पर पूरी की पूरी फिल्म लीक हो गई हैं।

बता दे, बुधवार को मद्रास हाई कोर्ट ने 37 इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को निर्देश दिए हैं कि फिल्मों के पायरेसी प्रिंट को लीक करने वाली साइट्स को जल्द ब्लॉक किया जाए। जस्टिस एम सुंदर ने आदेश जारी करते हुए इन सभी गैरकानूनी वेबसाइट को जल्द ब्लॉक करने को कहा है। 2.0 की प्रोड्यूसर कंपनी ने बताया है कि करीब 12,564 ऐसी साइटें हैं जो फिल्म के पायरेसी वर्जन को लीक कर सकती हैं। इसमें से 2000 ऐसी साइट्स हैं जो तमिलरॉकर्स के अंतर्गत आती हैं। खबरों की मानें तो 2.0 के मेकर्स ने तमिलरॉकर्स को जल्द ब्लॉक करने को कहा था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com