First Review: रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने देखी 2.0, ट्विटर पर शेयर किया रिव्यू

By: Priyanka Maheshwari Thu, 29 Nov 2018 09:40:43

First Review: रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने देखी 2.0, ट्विटर पर शेयर किया रिव्यू

तक़रीबन 600 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) और बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म '2.0' आज यानि 2.0 गुरुवार को रिलीज हो गई। फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को हिंदी में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के तहज रिलीज किया जा रहा है। खास बात ये है कि पूरी फिल्म को 3डी में ही शूट किया गया है। ऐसा करने वाली ये पहली भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म में रजनीकांत-अक्षय कुमार के अलावा, एमी जैक्सन, आदिल हुसैल और सुधांशु पांडे अहम किरदारों में है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मूवी का फर्स्ट डे कलेक्शन 50 करोड़ होने का अनुमान है। रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने 2.0 देख ली है। उन्होंने ट्विटर पर फिल्म का रिव्यू शेयर किया है।

सौंदर्या ने ट्वीट कर लिखा- ''ओह माई गॉड... 2.0 इस दुनिया से परे है।''

सौंदर्या के अलावा भी कई लोगों ने फिल्म देख ली है। उन्होंने रजनीकांत की फिल्म के क्लाइमेक्स की तारीफ की है। उनका कहना है, ''क्लाइमेक्स के साथ 2.0 के आखिरी 20 मिनट विजुअल ट्रीट की तरह हैं। इन सीन्स में अकल्पनीय स्पेशल इफेक्ट और विजुअल ट्रीटमेंट देखने को मिलेगा। कहा जा रहा है कि ये किसी भी इंडियन फिल्म का बेस्ट क्लाइमेक्स सीन है।''

bollywood,rajinikanth,Akshay Kumar,2point0,2point0 review ,बॉलीवुड,साउथ सुपरस्टार रजनीकांत,बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ,2.0,रजनीकांत की बेटी सौंदर्या,फिल्म का रिव्यू

रिलीज से पहले कमा लिए 370 करोड़ रुपए

रजनीकांत की फिल्म रिलीज होने से पहले ही 370 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। बॉलीवुड हंगामा के खबर के मुताबिक फिल्म ने सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल राइट्स और डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स के जरिए यह कमाई कर डाली है। लाइका प्रोडक्शन्स (Lyca Productions) ने '2.0' फिल्म के सैटेलाइट राइट्स 120 करोड़ में बेचे, जबकि डिजिटल राइट्स के सभी वर्जन (हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा) 60 करोड़ रुपए में बिके। फिल्म के प्रोड्यूर्स ने नॉर्दन बेल्ट ( 120 करोड़ रुपए ), आंध्र प्रदेश/तेलंगाना ( 70 करोड़ रुपए ), कर्नाटक ( 25 करोड़ रुपए ) और केरल ( 15 करोड़ रुपए ) में डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स बेचे है, लेकिन अभी तमिलनाडु और ओवरसीज क्षेत्रों के राइट्स को नहीं बेचा है। इस हिसाब से फिल्म ने रिलीज़ से पहले 370 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है।

2.0 की खासियत है VFX

2.0 एक साइंस फिक्शन फिल्म है। इसमें रजनीकांत एक बार फिर रोबोट बने हुए दिखेंगे। एस शंकर के निर्देशन में बनी मूवी की खासियत इसके VFX हैं। इसमें हाई टेक्नॉलजी के ग्राफिक्स इस्तेमाल किए गए हैं। 2.0 के वीएफएक्स होश उड़ाने वाले हैं। फिल्म के वीएफएक्स पर भारी भरकम अमाउंट खर्च किया गया है। ये 2010 की मूवी रोबोट का सीक्वल है। इसे भारत की सबसे महंगी फिल्म कहा जा रहा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com