जयपुर के जैम सिनेमा में होगा ‘मुगल-ए-आजम’ का प्रदर्शन, 13 साल बाद फिर उठेगा परदा

By: Geeta Wed, 16 Jan 2019 1:01:47

जयपुर के जैम सिनेमा में होगा ‘मुगल-ए-आजम’ का प्रदर्शन, 13 साल बाद फिर उठेगा परदा

राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित और वर्तमान में बंद पड़ा एकल सिनेमाघर जैम एक बार फिर से दर्शकों के लिए खुलने जा रहा है। यह सिनेमाघर जयपुर में 18 से 22 जनवरी तक आयोजित होने वाले जिफ फेस्टीवल के तहत दर्शकों के लिए खोला जा रहा है। गौरतलब है कि जयपुर स्थित जैम सिनेमाघर को 13 साल पहले बंद कर दिया गया था। हालांकि इसके मालिक सुधीर कासलीवाल ने इसे इसके मूल स्वरूप में ही मेंटन रखा है। पिछले 13 साल से बंद पड़े जैम सिनेमा को जिफ की फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए फिर से खोला गया है। कासलीवाल का कहना है कि इसमें प्रोजेक्टर भी उसी समय के लगे हुए हैं जिन्हें उनके पुराने प्रोजेक्टर मैन अशोक ओझा और शंकर ने हाल ही में झाड़ पोंछ कर इन्हें फिर से स्क्रीनिंग के लायक बनाया है।

bollywood,rajasthan,jam cinema,mughal e azam,jaipur ,बॉलीवुड,राजस्थान,जयपुर,जिफ फेस्टीवल,जैम सिनेमा,मुगल-ए-आजम

आगामी 20 जनवरी को जयपुर के दर्शक एक बार फिर से पुराने दौर की यादों को ताजा करते दिखेंगे। पुराने दौर का सिनेमा हाल होगा, पुराने जमाने की मशीनें होंगी, उसी जमाने का प्रोजेक्टर मैन होगा, परदे पर होगी उस काल की भव्य फिल्म मुगल-ए-आजम। बॉलीवुड के गोल्डन एरा का ये नजारा जीवंत होगा जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल में 20 जनवरी को जयपुर के जैम सिनेमा में। जैम सिनेमा के मालिक सुधीर कासलीवाल के अनुसार ‘मुगल-ए-आजम’ की स्क्रीनिंग भी पुराने फिल्म की स्ट्रिप लिपटे पहिए नुमा स्पूल्स लगाकर की जाएगी। ये विशेष शो 20 जनवरी को दोपहर 3.30 बजे से होगा।

18 जनवरी को होगा जिफ का उद्घाटन

जिफ फेस्टीवल 18 से 22 जनवरी तक जयपुर के जैम और गोलछा सिनेमा के साथ शहर के पाँच अन्य स्थानों पर आयोजित होने जा रहा है। उद्घाटन शुक्रवार 18 जनवरी को शाम 5 बजे होगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com