‘सिंघम’ का खलनायक पड़ेगा ‘सिम्बा’ पर भारी

By: Geeta Wed, 21 Mar 2018 12:38:01

‘सिंघम’ का खलनायक पड़ेगा ‘सिम्बा’ पर भारी

करण जौहर के बैनर तले बन रही रोहित शेट्टी की अगली फिल्म ‘सिम्बा’ इस वर्ष बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्मों में शामिल हो चुकी है। इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह जूनियर एनटीआर की तेलुगू फिल्म ‘टेम्पर’ का रीमेक है, जिसमें रणवीर भ्रष्ट पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आएंगे।

इस फिल्म को सफल बनाने के लिए रोहित शेट्टी कोई कसर नहीं छोडऩा चाहते हैं। उन्होंने नायिका के तौर पर सारा अली खान को लेने के बाद अजय देवगन को भी फिल्म से जोड़ा है और अब जो समाचार प्राप्त हो रहे हैं उनके अनुसार उन्होंने इस फिल्म के लिए मूल फिल्म के खलनायक को ही सिम्बा में खलनायक के तौर पर पेश करने का मानस बनाया है।

बॉलीवुड,प्रकाश राज,सिम्बा,रोहित शेट्टी

सिंघम से बतौर खलनायक हिन्दी फिल्मों में प्रसिद्ध हुए अभिनेता प्रकाश राज को एक बार फिर से रोहित शेट्टी ने जोड़ा है। मूल फिल्म टेम्पर में भी प्रकाश राज ने विलेन की भूमिका निभाई थी। प्रकाश राज अच्छे अभिनेता हैं इसमें कोई दोराय नहीं है। उन्होंने हिन्दी की कई फिल्मों में काम किया है। इन दिनों बॉलीवुड में खलनायक के नाम पर सिर्फ प्रकाश राज ही नजर आ रहे हैं।

सिम्बा इस वर्ष क्रिसमस के मौके पर 28 दिसम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है। इसी दिन सलमान खान की दबंग-3 का भी प्रदर्शन होना है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा टकराव देखने को मिलेगा। हालांकि उम्मीद यह की जा रही है कि रोहित शेट्टी को अपनी फिल्म की प्रदर्शन तिथि में बदलाव करना पड़ेगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com