महाभारत : बजट 1000 करोड़, इस रोल के लिए हो सकती है बाहुबली की एंट्री

By: Priyanka Maheshwari Wed, 29 Aug 2018 08:35:32

महाभारत : बजट 1000 करोड़, इस रोल के लिए हो सकती है बाहुबली की एंट्री

दिवाली पर रिलीज होने वाली आमिर खान Aamir khan की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग पूरी हो चुकी है अब इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। अब आमिर खान अपने नए प्रोजेक्ट पर लग गए है। बता दे, आमिर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत Mahabharat' पर काम शुरू करेंगे। पिछले दिनों ही आमिर खान ने इस प्रोजेक्ट के लिए रिलायंस एंटरटेनमेंट से हाथ मिलाया है। इस फिल्म पर मुकेश अंबानी पैसा लगाएंगे और ये 3 पार्ट में बनेगी। यह प्रोजेक्‍ट काफी समय से ड‍िले हो रहा था, लेकिन अब आमिर अपनी फ‍िल्‍म ठग्‍स ऑफ हिंदोस्तान से फ्री हो गए हैं, ऐसे में महाभारत की कास्टिंग का काम शुरू हो गया है। सूत्रों की मानें तो आमिर खान ने महाभारत में अर्जुन Arjun के रोल के लिए फ‍िल्‍म बाहुबली में अपना जलवा दिखाने वाले प्रभास Prabhas को अप्रोच किया है।

bollywood,prabhas,arjun,aamir khan,bahubali,mahabharat ,बॉलीवुड,प्रभास,आमिर खान,महाभारत

आमिर चाहते हैं कि इसे 'बाहुबली' फेम एसएस राजामौली ही डायरेक्ट करें। बता दें कि राजामौली ने खुद भी महाभारत पर फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की थी। खबर है कि इस बिग बजट फिल्म में दीपिका पादुकोण ‘द्रौपदी’ के रोल में हो सकती हैं। वहीं आमिर खुद कृष्ण का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म की शूटिंग आमिर की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' रिलीज होने के बाद शुरू होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके लिए आमिर खान को 10 से 15 साल का वक्त लगेगा। 'महाभारत' के लिए आमिर ने शकुन बत्रा के निर्देशन में ओशो पर बनने वाली फिल्म को अभी होल्ड कर दिया है। टीम आमिर की सलाह पर इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर दोबारा काम कर रही है। आमिर को स्टोरी का कुछ हिस्सा पसंद नहीं आया है।

bollywood,prabhas,arjun,aamir khan,bahubali,mahabharat ,बॉलीवुड,प्रभास,आमिर खान,महाभारत

महाभारत कब बनेगी, कौन अभ‍िनेता और अभ‍िनेत्री इस फ‍िल्‍म में काम करेंगे इस बारे में कोई अध‍िकार‍िक जानकारी क‍िसी के पास नहीं है, फ‍िर भी कयासों का दौर जारी है। इस फ‍िल्‍म के बारे में रोज कोई न कोई नई खबर सुनने को म‍िलती है।

आम‍िर खान के इस प्रोजेक्ट से अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, रजनीकांत, विद्या बालन, रणवीर सिंह, विद्युत जाम्वाल, अभिषेक बच्चन और 'बाहुबली' फेम प्रभास और एसएस राजामौली जैसे बड़े नाम भी जुड़े हैं।

बता दे, 'महाभारत' बनाने के लिए आमिर खान को 1000 करोड़ का बजट मिला है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com