90 के दशक के सुपरहिट सिंगर नितिन बाली की सड़क हादसे में हुई मौत

By: Priyanka Maheshwari Wed, 10 Oct 2018 12:46:38

90 के दशक के सुपरहिट सिंगर नितिन बाली की सड़क हादसे में हुई मौत

बी-टाउन से एक दुखद खबर सामने आ रही ​है। मशहूर बॉलीवु़ड गायक नितिन बाली की मंगलवार रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई। नितिन की पत्नी रोमा बाली भी जानी पहचानी अभिनेत्री हैं। खबरों के मुताबिक रात 12.30 बजे के आसपास बोरीवली से मलाड जाते समय एसवी मार्ग पर उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। टीवी अभिनेत्री रोमा बाली उनकी दूसरी पत्नी थी। रोमा इन दिनों सीरियल 'स‍िलस‍िला बदलते र‍िश्‍तों का' में मौली की मां की भूमिका न‍िभा रही है।

47 वर्षीय नितिन 90 के दशक में सबसे मशहूर बॉलीवुड गायकों में से एक थे। 'नीले-नीले अंबर पर' गाने का रीमिक्स पेश कर सफलता की ऊंचाइयां छूने वाले नितिन को शोहरत दिलाई ही उनके पुराने गीतों को रीमिक्स करने के हुनर ने। पुराने गानों को रीमिक्स कर उन्हें नया अंदाज देने में बाली बेजोड़ थे। बाली ने ‘नीले नीले अंबर पर’, ‘छूकर मेरे मन को’, ‘एक अजनबी हसीना से’ और ‘पल पल दिल के पास’ जैसे प्रसिद्ध गीतों को रिमिक्स किया है। उनकी पत्नी टीवी की मशहूर ऐक्ट्रेस रोमा बाली हैं।

इस मामले में सिंगर की भतीजी ने ऑफिसियल स्टेटमंट देते हुए मौत की पुष्टि की है। नितिन बाली का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com