ऋतिक रोशन के खिलाफ चेन्नई पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

By: Priyanka Maheshwari Tue, 28 Aug 2018 2:41:46

ऋतिक रोशन के खिलाफ चेन्नई पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

बॉलीवुड अत्रिनेता ऋतिक रोशन Hrithik Roshan एक बार फिर मुसीबतों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। मामला ऋतिक रोशन के ब्रांड HRX से जुड़ा हुआ है। खबरें आ रही हैं कि ऋतिक रोशन और आठ अन्य लोगों के खिलाफ चेन्नई Chennai में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक आर मुरलीधरन ने शिकायत complain दर्ज करवाई है। जिसका दावा है कि उन्हें एचआरएक्स नामक मर्चेंडाइट ब्रांड द्वारा स्टॉकिस्ट के रूप में नियुक्त किया गया था। जिसे 2014 में ऋतिक रोशन द्वारा लॉन्च किया गया था

bollywod,Hrithik Roshan,chennai police,complain,hrx,fraud ,बॉलीवुड,ऋतिक रोशन

मुरलीधरन ने पुलिस में दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि ऋतिक और अन्य लोगों ने मिलकर उन्हें धोखा दिया, जिसके चलते उन्हें 21 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित का कहना है कि अनियमित सप्लाई के चलते उसे घाटा उठाना पड़ा है। मुरलीधरन ने अपनी शिकायत में यह आरोप भी लगाया है कि अभिनेता की फर्म ने उन्हें नियमित रुप से उत्पाद की सप्लाई नहीं की और बिना उनकी जानकारी के अचानक ही पूरी मार्केटिंग टीम को भी डिजॉल्व कर दिया गया। इसके चलते कई सारे प्रोडक्ट बिक ही नहीं पाए।

bollywod,Hrithik Roshan,chennai police,complain,hrx,fraud ,बॉलीवुड,ऋतिक रोशन

मुरलीधरन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि जब उन्होंने बचे हुए प्रोडक्ट्स को लौटाना चाहा तो आरोपियों ने उनके पैसे नहीं लौटाए। मुरलीधरन की शिकायत के अनुसार कोडुंगयूर पुलिस ने ऋतिक रोशन के साथ और आठ लोगो पर मुकद्दमा दायर कर किया है। ये शिकायत आईपीसी की धारा 420 के तहत जून में ही दर्ज की गई थी। जिसका खुलासा अब जाकर हुआ है। ऋतिक रोशन के वर्क फ्रांन्ट की बात करें तो वो अपनी अपकमिंग फिल्म सुपर 30 की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ऋतिक की इस फिल्म को विकास बहल ने डॉयरेक्ट किया है। सुपर 30 अगले साल जनवरी में रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com