बाप-बेटे के बीच छिड़ी जंग, अभिषेक बच्चन ने अमिताभ से यूं लिया बदला

By: Priyanka Maheshwari Fri, 05 Oct 2018 6:18:15

बाप-बेटे के बीच छिड़ी जंग, अभिषेक बच्चन ने अमिताभ से यूं लिया बदला

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर दिन, तारीख और अवसर के अनुसार तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं। दो दिन पहले भी उन्होंने ऐसा ही किया। अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिषेक बच्चन के बचपन की एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर तो ठीक थी, लेकिन इसके साथ अमिताभ ने जो कैप्शन लिखा, वो शायद अभिषेक बच्चन को पसंद नहीं आया। उन्होंने सोशल मीडिया पर ही इसका जवाब भी दे दिया। वैसे तो अमिताभ पहले भी अभिषेक बच्चन के बचपन की कई तस्वीरें शेयर कर चुके हैं, लेकिन ये तस्वीर कुछ खास है। दरअसल अमिताभ ने अब अभिषेक के बचपन की जो तस्वीर शेयर की थी, उसमें अभिषेक के दो दांत टूटे हुए थे। इस तस्वीर को अमिताभ ने कैप्शन दिया- यु लुक लाइक सॉस।

View this post on Instagram

... 😜😜 you look like sauce !!

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

बस फिर क्या था, इस तस्वीर के जवाब में अभिषेक बच्चन ने भी अपने पापा से मजाकिया अंदाज में फोटो बैटल करते हुए नजर आए। अभिषेक बच्चन ने दूसरे दिन पापा अमिताभ के बचपन की तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'और वह मुझे बोल रहे थे शॉस जैसा दिख रहा हूं' #payback #flashbackfriday' अब देखते हैं कि इस पर अमिताभ क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

बता दें, अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' में अहम किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म को लेकर बिग बी ने कहा कि आगामी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ की शूटिंग के दौरान एक्शन करते समय उनकी कई हड्डियां टूट गईं, लेकिन उन्होंने निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य की इच्छा का सम्मान करने के लिए अपना कार्य किया। गत मार्च में फिल्म के सह अभिनेता आमिर खान ने खुलासा किया था कि शूटिंग के दौरान बच्चन को कंधे और पीठ में चोट लगी थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com