2 साल बाद धमाकेदार वापसी, 300 करोड़ के साथ

By: Priyanka Maheshwari Wed, 24 Jan 2018 10:28:57

2 साल बाद धमाकेदार वापसी, 300 करोड़ के साथ

निर्देशक संजय लीला भंसाली की अति महत्त्वाकांक्षी फिल्म ‘पद्मावत’ प्रदर्शित हो गई। इस फिल्म के साथ बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 2 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। उनकी अन्तिम प्रदर्शित फिल्म संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी थी, जो 2015 में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

bollywood,padmaavat,deepika padukone,padmavati,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,पद्मावती,पद्मावत,दीपिका पादुकोण,बॉलीवुड खबरें,एंटरटेनमेंट खबरें,मनोरंजन खबरें

‘पद्मावत’ में भी दीपिका पादुकोण की खूबसूरती और उनके अभिनय के चर्चे हो रहे हैं। फिल्म समीक्षकों ने उनकी अदाकारी की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। संजय लीला भंसाली ने अपनी ओर दीपिका को बेहद खूबसूरती के साथ पेश किया है। 200 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म का पूरा दारोमदार फिल्म के तीन मुख्य सितारों में शामिल दीपिका पादुकोण पर है। उन्होंने जिस अंदाज में पद्मावती के किरदार में जान डाली है वह तारीफे काबिल है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी। यदि ऐसा होता है तो यह दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म होगी जो इस क्लब में शामिल होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com