'रेस 3' से पहले मेरे साथ कोई काम करने को तैयार नहीं था : बॉबी देओल

By: Priyanka Maheshwari Mon, 27 Aug 2018 09:29:43

'रेस 3' से पहले मेरे साथ कोई काम करने को तैयार नहीं था : बॉबी देओल

अपने कठिनाई भरे समय को याद करते हुए अभिनेता बॉबी देओल Bobby Deol का कहना है कि 'रेस 3' से पहले मेरे साथ कोई काम करने को तैयार नहीं था लेकिन अब 'रेस 3 Race 3' के बाद मैंने अपने आसपास और मिलने वाले लोगों में एक सकारात्मकता महसूस की है। और मैं अब यही चाहता हूं कि इस ऊर्जा को बरकरार रखूं'। बॉबी देओल ने कहा, 'रेस 3' से पहले मैं बहुत से लोगों और टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी से मिला, ताकि मेरे काम में मदद करें, लेकिन कोई आगे नहीं आया। मुझे खुशी है कि मेरे पास अब एक टीम है जो मेरा काम संभालेगी'। अभिनेता ने कहा कि उनकी अंतिम रिलीज की व्यावसायिक सफलता ने उन्हें एक नई शुरुआत की किरण दी है।

bollywood,bobby deol,race 3 ,बॉलीवुड,बॉबी देओल,रेस 3

बॉबी ने कहा, 'अगर बतौर अभिनेता मेरा काम अच्छा होगा, तो लोग ध्यान देंगे। फिल्म का सफल या असफल होना चलता रहता है, लेकिन अच्छे काम को सराहा जाता है। शुक्र है, यह अब हो रहा है'। बता दें कि बॉबी की नई फिल्म 'यमला पगला दीवाना' अगले सप्ताह रिलीज के लिए तैयार है। फिलहाल बॉबी देओल साजिद नाडियाडवाला की कॉमेडी फिल्म की चौथी किस्त 'हाउसफुल 4' की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं।

bollywood,bobby deol,race 3 ,बॉलीवुड,बॉबी देओल,रेस 3

हाउसफुट सीरीज की पहली दो फिल्म का निर्देशन कर चुके साजिद खान सीरीज की इस चौथी फिल्म का भी निर्देशन कर रहे हैं। वहीं उनकी बहन फराह खान ने फिल्म में एक गाने की कोरियोग्राफी की है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रीतेश देशमुख,कृति सेनन, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा हैं। खबरों के मुताबिक 'हाउसफुल 4' की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित है। चंकी पांडेय, जॉनी लीवर, बोमन इरानी, नाना पाटेकर भी 'हाउसफुल 4' का हिस्सा हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com