पूजा-नवाब का ये बोल्ड अंदाज देखकर हो जाएंगे आप भी दंग, तस्वीरें

By: Priyanka Maheshwari Sat, 05 Oct 2019 4:28:39

पूजा-नवाब का ये बोल्ड अंदाज देखकर हो जाएंगे आप भी दंग, तस्वीरें

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री पूजा बत्रा (Pooja Batra) भले ही फिल्मों से दूर हो गई हों लेकिन इन दिनों वह अपनी शादी और हॉट तस्वीरों को लेकर चर्चा में बनी हुई है। बता दे, पूजा बत्रा ने इसी साल 4 जुलाई को नवाब शाह के साथ शादी की थी। नवाब शाह से पूजा की यह दूसरी शादी है। पूजा जब इंडस्ट्री में सेटल हो ही रही थीं तभी उन्होंने एनआरआई डॉक्टर डॉ। सोनू एस अहलूवालिया के प्यार में पड़कर एक्टिंग वर्ल्ड से दूरी बना ली थी। पूजा ने बताया कि नवाब शाह से उनकी मुलाकात इसी साल फरवरी में हुई थी और हम दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। पूजा ने बताया कि नवाज ने ही उन्हें प्रपोज किया था। दोनों ने शादी आर्य समाज मंदिर में की है और इसके बाद अपनी शादी को रजिस्टर करवाया।

pooja batra and nawab shah,wedding photos of pooja batra and nawab shah,pooja batra hot pics,pooja batra bikini pics,pooja batra viral pics,pooja batra instagram pics,entertainment,bollywood news in hindi ,पूजा बत्रा

इन दिनों पूजा अपने पति नवाब शाह के साथ कराए हॉट फोटोशूट को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। पूजा और नवाब का ये फोटोशूट खूब वायरल हो रहा है।

pooja batra and nawab shah,wedding photos of pooja batra and nawab shah,pooja batra hot pics,pooja batra bikini pics,pooja batra viral pics,pooja batra instagram pics,entertainment,bollywood news in hindi ,पूजा बत्रा

इस फोटोशूट में पूजा बत्रा ने लाल कलर की बिकनी पहनी हुईं हैं, इसमें वह बहुत ज्यादा हॉट लग रही हैं। जबकि उनके पति शाह शर्टलेस होकर अपनी बॉडी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। पूजा ने खुद यह तस्वीरें इन्स्टाग्राम पर शेयर की हैं।

pooja batra and nawab shah,wedding photos of pooja batra and nawab shah,pooja batra hot pics,pooja batra bikini pics,pooja batra viral pics,pooja batra instagram pics,entertainment,bollywood news in hindi ,पूजा बत्रा

पूजा से पहले नवाब टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक के साथ रिलेशनशिप में थे। लेकिन 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। दरअसल, कविता की फैमिली इस रिश्ते के खिलाफ थी। उनके पिता नहीं चाहते थे कि कविता की शादी किसी मुस्लिम लड़के से हो। इसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया।

pooja batra and nawab shah,wedding photos of pooja batra and nawab shah,pooja batra hot pics,pooja batra bikini pics,pooja batra viral pics,pooja batra instagram pics,entertainment,bollywood news in hindi ,पूजा बत्रा

ब्रेकअप के बाद 2017 में कविता ने एक पुराने दोस्त रोनित बिस्वास के साथ सात फेरे लिए थे। नवाब डॉन 2, भाग मिल्खा भाग, दिलवाले और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

pooja batra and nawab shah,wedding photos of pooja batra and nawab shah,pooja batra hot pics,pooja batra bikini pics,pooja batra viral pics,pooja batra instagram pics,entertainment,bollywood news in hindi ,पूजा बत्रा

वही 43 साल की पूजा ने विरासत, हसीना मान जाएगी, नायक, दिल ने फिर याद किया जैसी फिल्मों में काम किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com