'कालिया' के नाम से चर्चित एक्टर विजू खोटे का 78 साल की उम्र में निधन
By: Priyanka Maheshwari Mon, 30 Sept 2019 10:30:08
बॉलीवुड इंडस्ट्री के के दिग्गज अभिनेता विजू खोटे का 30 सितंबर को 78 साल की उम्र में निधन हो गया है। विजू खोटे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। आज सुबह उन्होंने अपने मुंबई के घर में आखिरी सांसें लीं। विजू खोटे के रिश्तेदार ने बताया कि उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। सुपरहिट फिल्म 'शोले' में विजू खोटे को कालिया के रोल के लिए जाना जाता है। 1964 में करियर शुरू करने वाले वेटरन ऐक्टर ने 300 से अधिक हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने छोटे पर्दे पर भी काम किया।
विजू खोटे के निधन की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फिल्मी जगत के लोगों के साथ उनके तमाम फैन्स काफी दुखी हैं। फिल्म 'शोले' में चर्चित किरदार कालिया के अलावा विजू खोटे को फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में रॉबर्ट की भूमिका के लिए भी जाना जाता है। बॉलिवुड इंडस्ट्री में विजू खोटे की बड़ी बहन शुभा खोटे भी ऐक्टिव रही हैं।
बता दें कि डायरेक्टर रमेश शिप्पी की फिल्म 'शोले' में गब्बर का रोल करने वाले अमजद खान और विजू खोटे ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है।