नुसरत जहां ने खुद को फूलों से सजाया, शेयर की फैमली फंक्शन की तस्वीरें

By: Priyanka Maheshwari Fri, 13 Sept 2019 4:55:56

नुसरत जहां ने खुद को फूलों से सजाया, शेयर की फैमली फंक्शन की तस्वीरें

बांग्ला एक्ट्रेस और नवनिर्वाचित सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) अक्सर अपने निजी जीवन और अपने व्यवहार के चलते चर्चा में बनी रहती है। कुछ समय पहले नुसरत अपनी पहली तीज सलेब्रेट करते हुए नजर आईं। इनदिनों फिर से उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में वो अपने पति और परिवार के साथ दिखाई दे रही है। वह फैमिली में हो रहे किसी फंक्शन को एन्जॉय कर रही हैं। इस दौरान नुसरत ने सोने-हीरे के जवाहरात से खुद को सजाने के बजाए खूबसूरत फूलों की मालाओं से सजा रखा था। उनके इस अंदाज ने एक बार फिर लोगों को फिदा कर दिया। नुसरत ने इंस्टा पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-'परिवार के साथ समय बिताने के वक्त एक-एक सेकेंड बेहद कीमती होता है। ये एक पारिवारिक फंक्‍शन है। मैं परिवार की नई बहू हूं। निखिल जैन का शुक्रिया '।

nusrat jahan,trinamool congress,actress,instagram,tmc mla,nusrat jahan pics,nusrat jahan viral pics,nusrat jahan photos,entertainment ,नुसरत जहां,नुसरत जहां की तस्वीरें,नुसरत जहां की खूबसूरत तस्वीरें

तस्वीर में नुसरत ने हरे और पर्पल कलर की साड़ी पहनी हुई हैं। साथ में वह फूलों के जेवर में प्यारी लग रही है। मिनिमल मेकअप उन्हें और भी खूबसूरत लुक दे रहा। इन तस्वीरों में नुसरत के पति निखिल जैन भी नजर आ रहे हैं।

nusrat jahan,trinamool congress,actress,instagram,tmc mla,nusrat jahan pics,nusrat jahan viral pics,nusrat jahan photos,entertainment ,नुसरत जहां,नुसरत जहां की तस्वीरें,नुसरत जहां की खूबसूरत तस्वीरें

बता दें कि नुसरत ने ब‍िजनेसमैन न‍िख‍िल जैन के साथ शादी की है। शादी दो रीति-रिवाजों के साथ की गई। उन्होंने हिंदू धर्म के साथ-साथ क्रिश्चियन विधि से भी शादी की। हिंदु रीति-रिवाज से शादी 19 जून को तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में हुई थी वहीं क्रिश्चियन तरीके से शादी 21 जून को हुई। दोनों की शादी की तस्वीरें भी सामने आ चुकीं है। नुसरत भारतीय अभिनेत्री है। उन्होंने बंगाली भाषा की कई फिल्मों में काम किया है। वह पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से 2019 लोकसभा चुनाव लड़ी थी, जिसमें उन्होंने कुल 781920 वोट हासिल किए और सांसद बनीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com