स्क्रीन पर किसिंग को लेकर तमन्ना ने बना रखा है यू रूल, इंटरव्यू के दौरान बताई ये बात

By: Priyanka Maheshwari Sat, 21 Dec 2019 08:56:15

स्क्रीन पर किसिंग को लेकर तमन्ना ने बना रखा है यू रूल, इंटरव्यू के दौरान बताई ये बात

साउथ इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस और कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकीं तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) ने साल 2005 में फिल्म चांद सा रोशन चेहरा से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया और साउथ इंडस्ट्री में सफलता हासिल करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में भी अजय देवगन, सैफ अली खान और रितेश देशमुख जैसे सितारों के साथ काम किया है। वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भी काम कर रही हैं।

कभी भी अपनी फिल्मों में किसिंग सीन नहीं दिया

हाल ही में एक इंटरव्यू में तमन्ना ने बताया कि वह आज भी अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने में विश्वास रखती हैं। यही कारण है कि उन्होंने कभी भी अपनी फिल्मों में किसिंग सीन नहीं दिया है। खास बात ये है कि उनके कॉन्ट्रेक्ट में करियर की शुरुआत से ही नो किसिंग पॉलिसी है और उन्होंने आज भी इसे अपनाया हुआ है। तमन्ना ने बताया कि मैंने अभी तक अपने कॉन्ट्रेक्ट में किसिंग पॉलिसी को नहीं बदला है और पता नहीं क्यों लेकिन मैंने जब से अपना करियर शुरू किया है तब से मैं इसी शर्त पर कायम हूं और ये अब तक बरकरार है। इसमें कोई बदलाव नहीं आया है।

tammanna bhatia,happy birthday tamanna bhatia,tamanna bhatia movies,tamanna bhatia news,tamanna bhatia kiss in movie,entertainment,bollywood news in hindi ,तमन्ना भाटिया

बता दें कि तमन्ना की अगली फिल्म एक्शन है। इस फिल्म के कॉस्टयूम्स में फिट होने के लिए तमन्ना ने काफी स्ट्रिक्ट डायट का पालन किया था। बटरफ्लाई से प्रेरित इस ग्रीन ड्रेस को इंस्टाग्राम पर काफी पसंद किया गया था लेकिन उन्हें इस ड्रेस में फिट आने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना कुछ समय पहले रोहिन वेंकटेशन की फिल्म पेट्रोमैक्स में नजर आई थीं। वे इसके बाद फिल्म एक्शन में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ विजय कृष्णा काम कर रहे हैं। इस फिल्म के कॉस्टयूम्स में फिट होने के लिए तमन्ना ने काफी स्ट्रिक्ट डायट का पालन किया था।

tammanna bhatia,happy birthday tamanna bhatia,tamanna bhatia movies,tamanna bhatia news,tamanna bhatia kiss in movie,entertainment,bollywood news in hindi ,तमन्ना भाटिया

उनके फिल्म प्रोजेक्ट्स में सारीलेरु नीकेवारु और दैट इज महालक्ष्मी जैसी फिल्में भी शामिल हैं। इसके अलावा वे बॉलीवुड फिल्म बोले चूडियां में काम कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com