‘सूर्यवंशी’ में हुई बैड मैन की एंट्री, 15 फिल्में एक साथ कर चुके हैं अक्षय-गुलशन

By: Geeta Fri, 07 June 2019 1:33:54

‘सूर्यवंशी’ में हुई बैड मैन की एंट्री, 15 फिल्में एक साथ कर चुके हैं अक्षय-गुलशन

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में पहली बार काम कर रहे अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों बैंकाक में एक्शन दृश्यों को शूट कर रहे हैं। इनकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर की हैं। पिछले दिनों अक्षय कुमार ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे हैलीकॉप्टर से लटके हुए हैं और उनके आगे मोटरसाइकिल पर रोहित शेट्टी जा रहे हैं। घोषणाओं के साथ ही चर्चा में आई इस फिल्म में अब बॉलीवुड के बैडमैन उर्फ गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) की भी एंट्री हो गई है। लम्बे अरसे के बाद वे किसी फिल्म में मुख्य विलन के रूप में नजर आएंगे।

sooryavanshi,gulshan grover,rohit shetty,katrina kaif,Akshay Kumar,rohit shetty film,badman gulshan grover,entertainment,bollywood ,सूर्यवंशी,गुलशन ग्रोवर,रोहित शेट्टी,अक्षय कुमार,कैटरिना कैफ

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के बारे में गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) कहते हैं, मैं बस इतना जानता हूँ कि मैं रोहित शेट्टी की फिल्मों का बहुत बड़ा फैन हूँ। वे अपनी फिल्में बनाते समय फैमिली ऑडियंस और यंग ऑडियंस दोनों का ही ख्याल रखते हैं। वे लार्जर दैन लाइफ सिनेमा बनाते हैं और उन्हें तकनीक की बढिय़ा समझ है। उनके साथ काम करके मजा आएगा।

sooryavanshi,gulshan grover,rohit shetty,katrina kaif,Akshay Kumar,rohit shetty film,badman gulshan grover,entertainment,bollywood ,सूर्यवंशी,गुलशन ग्रोवर,रोहित शेट्टी,अक्षय कुमार,कैटरिना कैफ

सूर्यवंशी में उनके किरदार के बारे में कहा जा रहा है कि यह एक अलग तरह का विलन होगा जिसे अच्छे-बुरे का फर्क नहीं मालूम। सबको लगता है कि वो बुरा हैं पर वह खुद को अच्छा इंसान समझता है। फिल्म के सह निर्माता करण जौहर का भी मानना है कि गुलशन ग्रोवर इस किरदार में एकदम फिट हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com