नेपोटिज्म पर सोनम कपूर, कहा- पिता ने किसी को मेरा नंबर नहीं दिया
By: Priyanka Maheshwari Fri, 13 Sept 2019 7:01:05
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अपनी आने वाली फिल्म 'द जोया फेक्टर' (The Zoya Factor) के प्रमोशन में बीजी है। यह एक राजपूत लड़की की कहानी है, जिसका नाम जोया है। हिंदू लड़की के मुस्लिम नाम वाली यह कहानी कॉमेडी, इमोशन और रोमांस से भरपूर है। 'द जोया फैक्टर' की कहानी लेखिका अनुजा चौहान की फिक्शन पर आधारित है और ये फिल्म 20 सितंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसमें सोनम कपूर के साथ लीड रोल में साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान हैं। मूवी की जबरदस्त चर्चा है। स्टारकिड सोनम कपूर ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड के मोस्ट कंट्रोवर्सियल टॉपिक नेपोटिज्म पर बयान दिया है।
Zoom टीवी को दिए इंटरव्यू में सोनम कपूर ने कहा- 'फिल्म बैकग्राउंड से आने के कई फायदे हैं तो जिम्मेदारियां भी। मेरे पिता ने हमें सब कुछ देने के लिए कड़ी मेहनत की है। इसलिए अगर हमें चांस मिला है तो हमें उसे ग्रांटेड नहीं लेना चाहिए। मेरे पिता ने किसी को मेरा नंबर तक नहीं दिया है'
वहीं दलकेर का कहना है कि 'नेपोटिज्म शब्द ऐसा साउंड करता है जैसे कुछ आलसी बच्चे जो काम नहीं करते हैं, जो फिल्मों में नहीं जाना चाहते हैं, शूट नहीं करना चाहते हैं। और आपका परिवार ऐसा है जैसे मैं तुम्हें ये फिल्म दिलाऊंगा, मैं तुम्हें कुछ दिलाऊंगा, पर ऐसा होता नहीं है।'
सोनम कपूर और दलकेर सलमान का मानना है कि कई लोग नेपोटिज्म शब्द का सही मतलब जाने बगैर इसका इस्तेमाल करते हैं। जिसकी वजह से ये शब्द नेगेटिव प्रतीत होता है।
क्या प्रेग्नेंट है सोनम कपूर, जवाब में एक्ट्रेस ने कहा - 'हां...ये सही है...'
हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरन अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर बात करते हुए सोनम कपूर ने कहा कि 'ये सही है कि हमारे यहां शादी के तुरंत बाद अगला कदम बेबी होना ही माना जाता है। ये बात सही है कि मैंने अपनी आने वाली फिल्म 'द जोया फेक्टर' के लिए 10 किलो वजन बढ़ाया था तो मैं थोड़ी मोटी हो गई थी। लेकिन इसे भाग्यवश कहें या दुर्भाग्यवश पर मैं अभी प्रेग्नेंट नहीं हूं। हालांकि अच्छी बात ये है कि मैंने अभी 6 किलो वजन घटा भी लिया है।'