#Metoo अनु मलिक की वापसी पर सोना महापात्रा ने जताई नाराजगी, कहा - 'चूहा गटर में आया वापस'
By: Priyanka Maheshwari Thu, 12 Sept 2019 09:39:05
सिंगर सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra) और श्वेता पंडित ने साल 2018 में #MeToo मूवमेंट के तहत अनु मलिक (Anu Malik) पर यौन शोषण (Sexual Harassment) का आरोप लगाया था। जिसके बाद अनु मलिक को इंडियन आइडल शो (Indian Idol) से निकाल दिया गया था लेकिन एक साल के भीतर ही उनकी इस शो में वापसी हो रही है। इस खबर से अनु मलिक पर आरोप लगाने वाली सोना महापात्रा गुस्से में हैं। अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सोना ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने अनु मलिक को गटर का चूहा बताया।
ट्वीट करते हुए कहा - सोनी टीवी द्वारा अनु मलिक को दोबारा अपने शो पर बुला लेना उन लोगों के मुंह पर थप्पड़ है जो भारत में अपने बच्चों के लिए एक बेहतर और सुरक्षित भविष्य चाहते हैं। उन्होंने हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए कहा कि चूहा गटर में वापस आ चुका है।
The rehabilitation of the multiple accused @IndiaMeToo Anu Malik by @SonyTV on Indian Idol within a year as judge is a slap to ALL the good people of #India who want a better & safer future for their children, let alone women. #AnuMalik #RatReturnsToTheGutter & #SpreadingFilth 🤮 https://t.co/6VWVMWmfjE
— ShutUpSona (@sonamohapatra) September 9, 2019
सोना महापात्रा की पोस्ट पर अलग-अलग तरह के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। रवि स्टेलेम ने लिखा, यह देश के लिए शर्म की बात है जब अनु मलिक जैसे लोगों को आगे बढ़ाया जाता है। अर्जुन मलिक ने तो सोना के ट्वीट पर जवाब देते हुए सुअर की तस्वीर पोस्ट कर दी।
बता दें कि सोना महापात्रा के अलावा श्वेता पंडित ने भी अनु मलिक पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया था। श्वेता ने कहा था कि जब वे केवल 15 साल की थीं तो अनु मलिक ने उनसे किस मांगा था जिसके बदले में अनु श्वेता को एक गाना देना चाहते थे। इसके अलावा अलीशा चिनॉय भी अनु मलिक के खिलाफ केस लड़ चुकी हैं और वे कह चुकी हैं कि अनु मलिक के खिलाफ कही जा रही बातें सच हैं।
सोना मोहापात्रा और श्वेता पंडित के बाद दो और महिलाओं ने अपनी आपबीती सुनाई थी। इनमें से एक का कहना था- सन् 1990 में मेरी मुलाकात महबूब स्टूडियो में अनु मलिक से हुई थी। वह वहां एक गाना रिकॉर्ड कर रहे थे। इस दौरान अनु मलिक ने उनके शरीर को गलत तरीके से छूने की कोशिश की। जब उसने उनके इस व्यवहार पर हैरानी जताई, तो उन्होंने माफी मांगी।
हाल ही में आमिर खान ने भी सुभाष कपूर के साथ फिल्म मोगुल में काम करने की हामी भरी है। सुभाष कपूर का नाम भी मीटू के आरोपों में आ चुका है। आमिर खान ने कहा था कि एक शख्स पर अभी तक कोर्ट का फैसला नहीं आया है और मैंने उसके साथ सिर्फ शक के आधार पर काम करने से मना किया है कि उन पर आरोप लगे हैं। आमिर ने कहा कि वे इस बात को लेकर ठीक से सो नहीं पा रहे थे।
तनुश्री दत्ता ने लगाई फटकार
आमिर खान के इस फैसले पर एक्ट्रेस और देश में #MeToo आंदोलन शुरू करने वालीं तनुश्री दत्ता ने आमिर खान के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। तनुश्री ने एक आरोपी को फिर से प्लेटफॉर्म देने के लिए आमिर को आढ़े हाथ लिया है। बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की खबर के अनुसार तनुश्री ने कहा, 'वैसे तो बॉलीवुड में किसी को भी नींद नहीं आती, जब एक महिला दुर्व्यवहार का शिकार हो जाती है। लेकिन बड़ी-बड़ी बातें करने वाले स्टार्स अगर वह आरोपी आदमी को काम पर रखने के लिए सहमत हो जाते हैं तो कुछ अजीब लगता है।' अभिनेत्री ने आगे कहा, 'अगर आपको ऐसे किसी आदमी को काम न मिलने पर दया आई है तो यह अनुकंपा सार्वभौमिक (सबपर) होनी चाहिए। किसी ने मुझसे यह पूछने की जहमत नहीं उठाई कि जब मेरा करियर को छीन रहा था तो मैं कैसे जी रही थी। 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर हुए सलूक के बाद मेरे लिए कोई दया नहीं आमिर?'
बता दें कि अनु मलिक ने शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस शूट पर उनके साथ नेहा कक्कड़ और विशाल डडलानी भी थे।