‘राउडी राठौर’: सीक्वल की तैयारी में भंसाली, ‘पद्मावत’ के वक्त किया था वादा
By: Geeta Fri, 07 June 2019 1:34:44
बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों जहाँ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आगामी फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ की चर्चाएँ चल रही हैं, वहीं अब उनकी एक और फिल्म की चर्चा होना शुरू हो गई है। गरम हवाओं के थपेड़े के बीच कहा जा रहा है कि निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर फिल्म ‘राउडी राठौर (Rowdy Rathore)’ का सीक्वल बनाने का विचार कर रहे हैं। जिन दिनों संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) असफल चल रहे थे उन्होंने एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘राउडी राठौर’ का निर्माण किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा का था। यह वर्ष 2012 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हुई थी। अब 7 साल बाद इसका सीक्वल बनाए जाने की चर्चा हो रही है।
मुंबई मिरर को मिली एक रिपोर्ट के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। मुम्बई मिरर ने सूत्र के हवाले से लिखा है, ‘हम राउडी राठौर 2 की स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं और भगवान ने चाहा तो इसमें अक्षय कुमार ही लीड स्टार होंगे।’ साल 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म के पहले भाग में अक्षय कुमार के साथ सोनाक्षी सिन्हा थी। सूत्र ने अक्षय कुमार को लेकर तो बात की है लेकिन सोनाक्षी को लेकर उन्होंने कुछ भी नहीं बोला है। अब देखना दिलचस्प होगा की सीक्वल में सोनाक्षी की ही वापसी होती है या फिर उनकी जगह कोई और नायिका नजर आती है।
सूत्र ने मुम्बई मिरर को बताया, ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा से लेकर पैडमैन तक, अक्षय की फिल्मों में अच्छा ह्यूमर होता है। वो सभी इमोशन्स अच्छे से मैनेज कर पाते है। इस वक्त इंडस्ट्री में अक्षय ही अकेले ऑलराउंडर है।’ रिपोट्र्स की मानें तो इस फिल्म के सीक्वल की तैयारी जल्दी ही पूरी होने वाली है। संभव है कि फिल्म अगले साल शुरुआत में ही फ्लोर पर चली जाए। ‘राउठी राठौर’ में अक्षय कुमार ने दोहरी भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनका एक किरदार पुलिसकर्मी था तो दूसरा एक ठग था। लेकिन दोनों ही किरदारों में दर्शकों ने अक्षय कुमार को बहुत पसन्द किया था।