'सेक्शन 375' : ट्रेलर लांच के दौरान ऋचा ने कहा - सेक्स एजुकेशन के नाम पर पॉर्नाग्रफी देख रहे यंग लड़के-लड़की
By: Priyanka Maheshwari Wed, 14 Aug 2019 11:15:35
अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली बॉलिवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadda) ने कहा यौन शोषण और सेक्स एजुकेशन के नाम पर यंग लड़के-लड़की पॉर्नाग्रफी देख रहे है। ऋचा चड्ढा ने यह बात अपनी अगली फिल्म 'सेक्शन 375' के ट्रेलर लांच के दौरान कही। ट्रेलर लांच के दौरान ऋचा चड्ढा के साथ अक्षय खन्ना, मीरा चोपड़ा और राहुल भट्ट भी वहां मौजूद थे। दरहसल, फिल्म 'सेक्शन 375' रेप के गंभीर मुद्दे पर बात करती है। ऐसे में इस मौके पर अधिकतर बातचीत यौन शोषण और सेक्स एजुकेशन को लेकर की गई।
सेक्स एजुकेशन की जरूरत पर बात करते हुए ऋचा चड्ढा ने कहा, 'मुझे लगता है सेक्स एजुकेशन अपने आप में बहुत ही जरूरी चीज है। जबसे यह इंटरनेट डेटा फ्री और सस्ता हुआ है, तबसे नाबालिक लड़कों द्वारा रेप करने के बाद विडियो पोस्ट किए जानें की कई घटनाएं सामने आई हैं। इन दिनों पॉर्न साइट पर रेप के विडियो बेहद पॉप्युलर हैं। अब चूंकि सेक्स की शिक्षा नहीं है इस वजह से यंग लड़के-लड़की पॉर्नाग्रफी देख रहे हैं।'
ऋचा चड्ढा आगे कहती हैं, 'सेक्स एजुकेशन का यह तरीका बहुत तेजी से दुनिया भर में फैल रहा है। सेक्स एजुकेशन पर डिस्कशन जरूरी है। यदि आप अपने बच्चों के साथ सेक्स एजुकेशन के बारे में बात करने में सहज नहीं हैं तो स्कूल में बात कीजिए। मेरे स्कूल में सेक्स एजुकेशन था। यह रेप और यौन शोषण की घटनाएं सेक्स एजुकेशन की कमी की वजह से ज्यादा होती हैं, एजुकेशन के बाद लोगों की मानसिकता बदलती है।'
फिल्म 'सेक्शन 375' का ट्रेलर देखकर जाहिर है कि यह कोर्टरूम ड्रामा है, जो काफी इंट्रेस्टिंग दिख रहा है। 3 मिनट के ट्रेलर में कुछ ऐसे विजुअल्स और डायलॉग्स हैं जो कि सिस्टम को लेकर नाराजगी भी बयां करते हैं। बता दें, डायरेक्टर अजय बहल की यह फिल्म 13 सितंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन आयुष्मान खुराना, नुसरत बरूचा और मनजोत सिंह स्टारर फिल्म 'ड्रीम गर्ल' भी रिलीज हो रही है।