‘भारत’ 2रा दिन : कारोबार में आई गिरावट, फिर भी आएं 31 करोड़
By: Geeta Fri, 07 June 2019 1:42:33
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘भारत (Bharat)’ ने पहले दिन जहाँ 42.30 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है, वहीं 2रे दिन इसके कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। सिनेमाघरों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दूसरे दिन इस फिल्म के दर्शकों में 25-30 प्रतिशत की कमी नजर आई। इसके बावजूद दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 31 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी। कारोबार में गिरावट का कारण गुरुवार का दिन वर्किंग डे माना जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार से रविवार के मध्य इस फिल्म के कारोबार में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है।
#Bharat puts up a big total on Day 2 [working day after #Eid holiday]... Plexes saw normal decline, while single screens held fort... Saw excellent occupancy in evening/night shows... Overall, 2-day total is superb... Wed 42.30 cr, Thu 31 cr. Total: ₹ 73.30 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 7, 2019
यह आंकड़ा साल 2019 की दूसरी और तीसरी टॉप ओपनर फिल्म ‘कलंक’ और ‘केसरी’ से भी बेहतर है। मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में कारोबार में गिरावट दर्ज की गई है जबकि सिंगल स्क्रीन्स में यह गिरावट न के बराबर है। ऐसे में आने वाले दिनों में फिल्म की तेज कमाई की सम्भावना बरकरार है।
फिल्म को मिले इन दो दिनों के कारोबारी आंकड़ें की बात करें तो फिल्म अभी तक करीब 73.30 करोड़ रुपये तक की कमाई कर चुकी है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि फिल्म सलमान खान की पिछली रिलीज फिल्मों की ही तरह महज 3 दिन में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी। इससे पहले सलमान खान की पिछली रिलीज ‘रेस 3’, ‘सुल्तान’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ भी सिर्फ 3 दिन में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी थी।