कैटरीना कैफ के लिए ‘मदर इंडिया’ या ‘पाकीजा’ से कम नहीं है ‘भारत’

By: Geeta Fri, 07 June 2019 11:14:14

कैटरीना कैफ के लिए ‘मदर इंडिया’ या ‘पाकीजा’ से कम नहीं है ‘भारत’

बुधवार 5 जून ईद के मौके पर प्रदर्शित हुई सलमान खान कैटरीना कैफ अभिनीत और अली अब्बास जफर निर्देशित ‘भारत’ कैटरीना कैफ के करिअर की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसमें उनका अभिनय बेहतरीन, बेमिसाल है। इस फिल्म के जरिये कैटरीना कैफ ने इस बात को पुख्ता किया है अब वे सिर्फ बॉर्बी डॉल बनकर परदे पर आने को तैयार नहीं हैं। यूं तो ‘भारत’ पूरी तरह से सलमान खान की फिल्म है। सलमान खान शिखर सितारे हैं और अपनी ताजा फिल्म में वे नायक के जीवन के साथ उसके देश को समझने का प्रयास कर रहे हैं। यह पहली बार हुआ है कि एक नायक केन्द्रित फिल्म में नायिका जहाँ खड़ी होती है, वहीं एक आभामंडल बन जाता है गोयाकि वह लाइम लाइट में खड़ी है। हर महिला सितारे के मन में एक ‘मदर इंडिया’ या ‘पाकीजा’ करने की चाह होती है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ ने कमाल कर दिया है। उसकी उजास से परदा जगमग जगमग बना रहता है।

katrina kaif,Salman Khan,bharat,katrina kaif bharat,salman khan bharat,bharat movie,bharat box office report,entertainment,bollywood ,कैटरिना कैफ,सलमान खान,भारत,भारत में कैटरिना कैफ

ज्ञातव्य है कि कैटरीना कैफ अली अब्बास जफर के निर्देशन में तीसरी बार काम करती नजर आई हैं। इससे पहले उन्होंने उनके साथ ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ और ‘टाइगर जिंदा है’ में काम किया था। इन दोनों फिल्मों में कैटरीना का किरदार और अभिनय बेहतरीन रहा था। लेकिन ‘भारत’ ऐसी फिल्म रही है जिसमें उनका अभिनय देखकर दर्शक हैरान है।

katrina kaif,Salman Khan,bharat,katrina kaif bharat,salman khan bharat,bharat movie,bharat box office report,entertainment,bollywood ,कैटरिना कैफ,सलमान खान,भारत,भारत में कैटरिना कैफ

बता दें कि ‘भारत’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 42.30 करोड़ का कारोबार करते हुए वर्ष 2019 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म होने का खिताब हासिल कर लिया है। इस फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ के अतिरिक्त जैकी श्रॉफ, तब्बू, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और नोरा फतेही ने किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com