रानू मंडल को सलमान खान ने गिफ्ट किया 55 लाख का फ्लैट, लेकिन सच्चाई कुछ और
By: Priyanka Maheshwari Fri, 30 Aug 2019 7:55:56
कहते हैं कि जब किस्मत किसी पर मेहरबान होती है तो किसी को भी मिनटों में फर्श से अर्श तक पहुंचा सकती है। अब इसकी जीती जागती मिसाल बन रही हैं रानू मंडल (Ranu Mondal)। पूरी जिंदगी गरीबी में गुजारने के बाद लता मंगेशकर के सिर्फ एक गाने 'एक प्यार का नगमा है' ने रानू की जिंदगी को रोशनी से भर दिया। रानू के गाने का लोगों पर ऐसा जादू चला कि वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है और वो लोगों के बीच रातोरात स्टार बन गईं। अब रानू को लेकर इस तरह की भी चर्चाएं हैं कि बॉलीवुड के दबंग खान और उभरते टैलेंट के गॉडफादर के रूप में मशहूर सलमान खान (Salman Khan) ने गाने से इंप्रेस होकर उन्हें 55 लाख का फ्लैट गिफ्ट किया और अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 में मौका दिया है। मगर ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने रानू मंडल को कोई गिफ्ट नहीं दिया है।
Ranaghat's Amra Shobai Shoitan club के मेंबर, विक्की बिस्वास ने IANS को दिए गए इंटरव्यू में बताया- 'हमारे क्लब के दो सदस्यों ने रानाघाट स्टेशन पर रानू का गाना शूट किया जो बाद में इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ। उसी के बाद से हम रानू दी से संपर्क में हैं। हमने इस बारे में कुछ भी नहीं सुना कि सलमान खान ने रानू दी को 55 लाख का फ्लैट गिफ्ट किया है। सोशल मीडिया पर ये फेक न्यूज चल रही है।'
उन्होंने आगे कहा कि 'सोशल मीडिया पर गिफ्ट को लेकर फेक न्यूज चल रही है। जैसा कि उन्होंने 15 लाख की कार खरीदी है या उन्हें बिग बॉस के लिए आमंत्रण मिला है या फिर हिमेश रेशमिया ने उन्हें गाना रिकॉर्ड करने के लिए 50 लाख रुपए दिए हैं। हां हम ये कह सकते हैं कि हिमेश जी ने रानू दी की बहुत मदद की है और उन्होंने मुंबई ट्रिप का खर्चा दिया था। मगर बाकी सारी खबरें जो गिफ्ट्स को लेकर चल रही हैं वो सभी अफवाह हैं।'