रानू मंडल को सलमान खान ने दिया 55 लाख का घर, अपनी इस फिल्म में देंगे गाने का मौका!
By: Priyanka Maheshwari Wed, 28 Aug 2019 3:51:24
अपने एक वीडियो को लेकर रातों-रात ही सुपरस्टार बनी पश्चिम बंगाल की रहने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) को हिमेश रेशमिया ने गाने का ऑफर दिया। वही अब खबर आ रही है कि सलमान खान (Salman Khan) ने उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। जिसके चलते सलमान खान ने रानू को 55 लाख रुपए की कीमत का एक आलीशन घर तोहफे में दिया है। इतना ही नहीं ये तक दावा किया जा रहा है कि सलमान ने अपनी आने वाली फिल्म 'दबंग 3' में रानू को गाने का मौका भी दिया है। हालाकि अभी तक सलमान खान या उनकी टीम की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है लेकिन सलमान की दरियादिली से लोग अच्छी तरह वाकिफ हैं तो ऐसे में लोगों के लिए यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि सलमान ने रानू को 55 लाख का घर दिया।
वैसे भी कहीं ना कहीं रानू को कनेक्शन सलमान के परिवार से तो है ही। हिमेश ने 'सुपर स्टार सिंगर' के सेट पर कहा था, 'सलमान भाई के पिता कहते हैं कि कभी भी कहीं कोई टैलेंट देखों तो उसे आगे बढ़ने का मौका जरूर दो।' ये कहते हुए हिमेश ने रानू को गाना ऑफर किया था।
बता दें कि रानू मंडल (Ranu Mondal) कुछ ही दिन पहले सोनी टीवी के शो सुपरस्टार सिंगर में नजर आई थीं। शो के दौरान उन्होंने बताया कि वह अपना पेट पालने के लिए गाना गाती थीं। गाने पर कोई उन्हें बिस्किट, कोई खाना तो कोई उन्हें पैसे दे देता था, जिससे वह अपना गुजारा करती थीं। इसके अलावा सुपरस्टार सिंगर के मंच पर रानू मंडल ने गाना भी गाया, जिसे देखकर बॉलीवुड स्टार हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' में गाना गाने का भी मौका दिया। बताया जा रहा है कि इस गाने के लिए हिमेश ने रानू को 6 लाख रुपए दिए हैं।