‘भारत’: सलमान को मिली करिअर की सबसे बड़ी ईदी, दर्शकों ने कहा ईद मुबारक
By: Geeta Thu, 06 June 2019 2:45:58
सलमान खान (Salman Khan) को पिछले एक दशक से जारी ईद के मौके पर मिलने वाली ईद (EID) इस बार उनके करिअर की सबसे बड़ी ईदी है। 5 जून को ईद के मौके पर प्रदर्शित हुई उनकी फिल्म ‘भारत (Bharat)’ ने बॉक्स ऑफिस पर 42.30 करोड़ (Bharat Box Office Collection) का कारोबार करते हुए एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि अली अब्बास जफर से बेहतर सलमान खान को परदे पर कोई और निर्देशक पेश नहीं कर सकता है। इन दोनों की जोड़ी ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर हैट्रिक लगा दी है। सलमान खान के प्रशंसकों ने सिनेमाघरों में फिल्म देखते हुए जमकर ईद मुबारक के नारे लगाए हैं।
#Bharat sets the BO on 🔥🔥🔥... East, West, North, South... Multiplexes, single screens... Metros, non-metros... Day 1 biz was mind boggling across the board, despite tough opposition from the crucial and much-hyped cricket match [#IndvSA #CWC19].
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 6, 2019
#Salmania grips the nation... #Bharat storms the BO... Proves *yet again* Salman Khan is the biggest crowd puller... #Bharat opens much bigger than Salman - Ali Abbas Zafar’s #TigerZindaHai [₹ 34.10 cr] and #Sultan [₹ 36.54 cr]... Wed ₹ 42.30 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 6, 2019
‘टाइगर जिंदा है’ और ‘सुल्तान’ जैसी सफल फिल्में देने के बाद जब अली अब्बास जफर ने यह ऐलान किया कि वो सलमान खान के साथ ‘भारत’ के लिए हाथ मिला रहे हैं, तो ट्रेड एक्सपर्ट सोच में पड़ गए कि क्या ये दोनों बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्मों की हैट्रिक मार पाएंगे। सलमान खान और अली अब्बास जफर की जोड़ी हैट्रिक मारने में कामयाब रही है। ‘भारत’ के जरिये अली अब्बास जफर ने अपनी पिछली दोनों फिल्मों ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ को पहले दिन के कारोबार के मामले में पीछे छोड़ दिया है। ‘सुल्तान’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 36.54 करोड़ और ‘टाइगर जिंदा है’ ने 34.10 करोड़ का कारोबार किया था। हालांकि ‘सुल्तान’ बॉक्स ऑफिस पर ‘टाइगर जिंदा है’ के कुल कारोबार के मुकाबले में पिछड़ गई थी। सुल्तान ने लाइफ टाइम कारोबार 302 करोड़ किया था, जबकि टाइगर जिंदा है ने लाइफ टाइम कारोबार 344 करोड़ किया था।
फिल्म ‘भारत’ की बम्पर कमाई को देखकर ट्रेड एक्सपर्ट राजेश कुमार भगताणी भविष्यवाणी कर रहे हैं कि सलमान खान 5 दिन लम्बे वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर इस बार 150 करोड़ तक की कमाई करने में कामयाब हो जाएंगे।