प्रभास-श्रद्धा की 'साहो' को मिली जबरदस्त ओपनिंग, पहले दिन कमाए इतने करोड़
By: Priyanka Maheshwari Sat, 31 Aug 2019 10:24:58
प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म साहो (Saaho) 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फैंस के साथ दर्शकों ने इसे काफी मिक्स्ड रिस्पॉन्स दिए हैं। 350 करोड़ के बजट में बनी साहो को मिले-जुले रिव्यूज मिल रहे हैं। जहां एक तरफ हर कोई इस फिल्म का दीवाना हुआ जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ कईयों को ये फिल्म पसंद नहीं आई है। साहो को हिंदी, तमिल, मलयालम और तेलुगू भाषा में रिलीज किया गया है। अब इस फिल्म के ओपनिंग डे के कलेक्शन भी सामने आ गए हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स की माने तो साहो ने एक जबरदस्त ओपनिंग दी है। माना जा रहा है कि साहो तेलुगू में 35 करोड़, तमिल में 15 करोड़, मलयालम में 3-5 करोड़ और हिंदी में 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।
इसका मतलब है कि ये फिल्म सभी भाषाओं में कुल-मिलाकर 60-70 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है। इसी के साथ हो सकता है कि ये हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म एवेंजर्स एंडगेम की भारतीय कमाई (53 करोड़) और आमिर की ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान (52.25 करोड़) को पीछे छोड़ सकती है।
बता दे, फिल्म 'साहो में प्रभास के साथ-साथ श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे और महेश मांजरेकर जैसे कलाकार दिखाई दे रहे हैं। इसी फिल्म के लिए अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने टॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है और इसे प्रोड्यूस वामसी कृष्णा रेड्डी ने किया है।