‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में फिर लौटे राघव लॉरेंस, पहले छोड़ दी कमान
By: Geeta Sun, 02 June 2019 4:52:56
दक्षिण भारत की सुपर हिट हॉरर फिल्म ‘कंचना-2’ को हिन्दी में ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के नाम से बनाया जा रहा है। पिछले दिनों यह फिल्म तक विवादों में आ गई थी जब अचानक से इस फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस ने इसके निर्देशन की कमान छोड़ दी थी। इसके पीछे कारण था राघव लॉरेंस को बिना बिताए और बिना कुछ डिस्कस किए फिल्म के पोस्टर को रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद लॉरेंस ने फिल्म छोडऩे का फैसला कर लिया था लेकिन अब सारे विवादों को मिल बैठकर हल कर लिया गया है और राघव लॉरेंस वापस इसके बोर्ड पर आ गए हैं।
इस बात की जानकारी स्वयं राघव ने अपने एक ट्वीट के जरिये दी है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया, ‘प्यारे दोस्तों। जैसी आपकी इच्छा थी मैं लक्ष्मी बॉम्ब के निर्देशक डायरेक्टर के तौर पर लौट आया हूं। मेरी भावनाओं को समझने के लिए और सभी मुद्दों को हल करने के लिए अक्षय कुमार सर को बहुत धन्यवाद। दूसरा थैंक्यू प्रड्यूसर शबीना खान को। मुझे सम्मान देने के लिए आप दोनों को धन्यवाद। मैं दोबारा अक्षय सर के साथ फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। सभी को धन्यवाद।’
वापसी के दिए थे संकेत
राघव ने इस फिल्म में बतौर निर्देशक अपनी वापसी के संकेत कुछ दिन पूर्व ही दे दिए थे। इस बारे में भी उन्होंने ट्वीट किया था।
उन्होंने ट्वीट किया था, ‘मैंने कुछ दिन पहले फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का निर्देशन नहीं करने को लेकर ट्वीट किया था। इस ट्वीट के बाद अक्षय कुमार सर और मेरे फैंस इस फिल्म को करने के लिए विनती करने लगे कि मैं इस फिल्म को करूं। मैं सभी के प्यार को देखकर काफी खुश हूं लेकिन मेरा विश्वास कीजिए कि पिछले एक सप्ताह से मैं भी आपकी तरह दुखी हूं।
Hi Dear Friends and Fans...!
— Raghava Lawrence (@offl_Lawrence) June 1, 2019
As you wished I would like to let you know that I am back on board as a director of #LaxmmiBomb with @akshaykumar pic.twitter.com/9HRHF5y2VV
‘मैं इस फिल्म को करने के लिए बहुत उत्सुक था। मैंने इस फिल्म का निर्देशन करने के लिए काफी लंबा इंतजार किया था। फिल्म के निर्माता मुझसे मिलने आ रहे हैं, अब सब उनके हाथ मे हैं। अगर मेरे काम को उचित सम्मान दिया जाता है तो मैं इसके बारे में सोचूंगा। देखते हैं कि अब क्या होता है।’
ज्ञातव्य है कि ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ दक्षिण की सुपरहिट हॉरर फिल्म ‘कंचना-2’ का रीमेक है। फिल्म में अक्षय एक किन्नर का रोल प्ले करेंगे। इसके अलावा इसमें कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। फिल्म अगले साल 5 जून को रिलीज होगी।