नितेश तिवारी की इस फिल्म में रावण बनेंगे प्रभास, सीता बनेगी दीपिका!

By: Priyanka Maheshwari Wed, 18 Sept 2019 10:53:58

नितेश तिवारी की इस फिल्म में रावण बनेंगे प्रभास, सीता बनेगी दीपिका!

दंगल फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'छिछोरे' रिलीज़ के महज़ 10 दिनों में फ़िल्म 100 करोड़ क्लब की दहलीज़ पर पहुंच गयी है। छिछोरे के बाद नितेश तिवारी अब रामायण बनाने जा रहे है। जिसकी कास्टिंग को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। रिपोर्ट्स हैं कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को राम (Ram) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को सीता (Sita) के रोल में कास्ट करने की प्लानिंग है। इस बीच खबरें हैं कि साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabash) को रावण (Ravana) का रोल निभाने के लिए अप्रोच किया गया है।

कुछ दिन पहले पिंकविला से बातचीत में नितेश तिवारी ने कहा था- छिछोरे के बाद मैं रामायण बनाने जा रहा हूं। ये एक ट्राइलॉजी होगी। हम इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। जब नितेश से दीपिका और ऋतिक रोशन को कास्ट करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- हम अभी कॉन्सेप्ट लेवल पर हैं। हमने अभी कास्टिंग के बारे में सोचा तक नहीं है।

prabhas,ravana,Hrithik Roshan,nitesh tiwari,film ramayana,deepika padukone,saaho,prabhas films,prabhas baahubali actor,prabhas bollywood debut,entertainment,bollywood news in hndi , प्रभास, ऋतिक रोशन,दीपिका पादुकोण,नितेश तिवारी,छिछोरे

मगर प्रोड्क्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि रामायण में पहली बार ऋतिक-दीपिका स्क्रीन शेयर करेंगे। इसके अलावा एक पॉपुलर सुपरस्टार रावण का रोल प्ले करेगा। टीम चाहती हैं कि बाहुबली स्टार प्रभास रावण का रोल प्ले करे। उनका मानना है कि प्रभास की पर्सनैलिटी इस कैरेक्टर को सूट करेगी। उनकी फिजीक रावण के रोल के लिए एकदम फिट है। लेकिन अभी डील लॉक नहीं हुई है। अभी प्रभास ने कुछ फैसला नहीं लिया है। सूत्र के मुताबिक, अल्लू अरविंद, नमित मल्होत्रा और मधु मंटेना ने पहली बार नितेश तिवारी के इस प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है। खबर यह भी है कि मेकर्स ने रामायण के लिए 600 करोड़ का बजट रखा है। ये किसी भी इंडियन फिल्म के लिए साइन किया जाने वाला बड़ा बजट है। ये पूरे भारत में रिलीज होगी। इसे हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा।

prabhas,ravana,Hrithik Roshan,nitesh tiwari,film ramayana,deepika padukone,saaho,prabhas films,prabhas baahubali actor,prabhas bollywood debut,entertainment,bollywood news in hndi , प्रभास, ऋतिक रोशन,दीपिका पादुकोण,नितेश तिवारी,छिछोरे

100 करोड़ी हुई 'छिछोरे'

वही नितेश तिवारी की फिल्म 'छिछोरे' के बॉक्स ऑफिस की बात करे तो 6 सितम्बर को रिलीज हुई इस फिल्म की बहुत अधिक हाइप नहीं थी, मगर वक़्त के साथ फ़िल्म को लेकर दर्शकों के बीच लोकप्रियता बढ़ती गयी। फ़िल्म का दूसरा हफ़्ता चल रहा है और बॉक्स ऑफ़िस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। दूसरे शुक्रवार को छिछोरे ने 5.43 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि शनिवार को 9.42 करोड़ और रविवार को 10.47 करोड़ जमा किये थे। दूसरे सोमवार को भी फ़िल्म के कलेक्शंस अच्छे रहे और 4.02 करोड़ जमा किये थे। अब 11 दिनों बाद छिछोरे 98.08 करोड़ जमा कर चुकी है, यानि 100 करोड़ क्लब में एंट्री के लिए फ़िल्म को महज़ 1.92 करोड़ और चाहिए। वही अगर मंगलवार यानि 17 सितम्बर का कलेक्शन 3-4 करोड़ के आस पास रहता है तो फिल्म आसानी से 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com