इन दोनों फिल्मों से बेहतर रहा 'पल पल दिल के पास' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, अब तक कमा डाले इतने करोड़

By: Priyanka Maheshwari Thu, 26 Sept 2019 10:12:42

इन दोनों फिल्मों से बेहतर रहा 'पल पल दिल के पास' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, अब तक कमा डाले इतने करोड़

बॉलीवुड (Bollywood) के दमदार एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) की फिल्म 'पल पल दिल के पास (Pal Pal Dil Ke Paas)' की बॉक्स ऑफिस (Pal Pal Dil Ke Paas Box Office Report) पर शुरुआत काफी ठंडी रही। फिल्म ने पहले दिन मात्र 80-90 लाख के बीच में कारोबार किया था। फिल्म ने इसी रफ़्तार के साथ छह दिनों में कुल 7.50 करोड़ रुपये के आस-पास का कारोबार कर लिया है। फिल्म ने बुधवार को 70 लाख से 80 लाख के बीच कमाई की होगी। हालांकि, इसकी अधिकारिक सूचना मिलनी अभी बाकी है।

pal pal dil ke paas,pal pal dil ke paas box office report,pal pal dil ke paas box office collection,sunny deol,karan deol,karan deol debut movie,sahher bammba,sahher bammba debut movie,entertainment,bollywood news in hindi ,पल पल दिल के पास,पल पल दिल के पास बॉक्स ऑफिस,सनी देओल,करण देओल,सहर बांबा

बता दे, करण देओल की फिल्म के साथ-साथ सोनम कपूर की 'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) और संजय दत्त की 'प्रस्थानम' (Prasthanam) ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। हालाकि इन दोनों फिल्मों का कारोबार कुछ खास नहीं रहा। 'द जोया फैक्टर' ने अभी तक 3 से 3.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, तो वहीं प्रस्थानम ने भी 3.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि करण देओल की डेब्यू मूवी के साथ ही सोनम कपूर और संजय दत्त की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन काफी फीका रहा।

अगर करण देओल (Karan Deol) और सहर बांबा (Sahher Bammba) की 'पल पल दिल के पास' (Pal Pal Dil Ke Paas) की कहानी की बात करें तो फिल्म में करण (Karan Deol), एक ट्रैकिंग कंपनी के मालिक हैं, जो मनाली में स्थित है। वहीं सहर बाम्बा फिल्म में दिल्ली की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो एक असाइनमेंट के बहाने करण की कंपनी को जॉइन करती हैं। इस फिल्म में मनाली की खूबसूरती को बखूबी दिखाया गया है। लेकिन, फिल्म की कहानी दर्शकों पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाई।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com