. . .अब सलमान खान के साथ रोहित शेट्टी, ‘किक-2’ से होगा 2020 दीपावली पर धमाका!
By: Geeta Mon, 10 June 2019 1:30:51
पिछले माह सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी फिल्म ‘भारत (Bharat)’ का प्रमोशन करते हुए इस बात को स्वीकार किया था कि उनकी रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ किसी फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है। जैसे ही यह बातचीत फाइनल होगी वैसे ही फिल्म की घोषणा कर दी जाएगी। अब कुछ सूत्रों के हवाले से खबर आ रही हैं कि लगभग 1 साल तक ‘किक-2 (KICK-2)’ की स्क्रिप्ट पर काम किए जाने के बाद निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने इसे फाइनल कर दिया है। इस फिल्म में एक बार फिर सलमान खान (Salman Khan) और जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी दिखाई देगी और इस फिल्म के निर्देंशन के लिए रोहित शेट्टी को अप्रोच किया है।
बताया जा रहा है कि प्रड्यूसर साजिद नाडियाडवाला को भी रोहित का डायरेक्शन काफी पसंद है और उन्होंने पूरा आइडिया रोहित के साथ डिसकस किया है। बताया जा रहा है कि क्योंकि रोहित शेट्टी ऐक्शन फिल्में बनाने में महारत रखते हैं इसलिए वह इस किक के सीक्वल को बनना के लिए उपयुक्त निर्देशक हैं।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि खुद रोहित (Rohit Shetty) के पास भी एक अन्य फिल्म की स्क्रिप्ट है जिसके चलते वह चाहते हैं कि उस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) काम करें और अगर किक-2 (KICK-2) का आइडिया नहीं भी काम कर पाता है तो किसी अन्य फिल्म में रोहित और सलमान साथ में काम कर सकते हैं। यदि सलमान खान और रोहित शेट्टी ‘किक-2 (KICK-2)’ में मिलते हैं तो यह फिल्म आगामी वर्ष दीपावली पर प्रदर्शित की जा सकती है। इसकी वजह यह है कि अली अब्बास जफर आगामी वर्ष मध्य में टाइगर की अगली कड़ी शुरू करेंगे जिसकी उम्मीद है कि वह 2021 ईद पर आएगी। इंशाअल्लाह 2020 ईद पर आ रही है। ऐसे में सलमान खान चाहेंगे कि उनकी फिल्म क्रिसमस या दीपावली पर आए। क्रिसमस पर आगामी वर्ष आमिर खान ‘लालसिंह चड्ढा’ लेकर आ रहे हैं तो दीपावली ही उनकी फिल्म के लिए उपयुक्त मौका हो सकता है।