‘इंदु की जवानी’ आपत्तिजनक नहीं बल्कि मजेदार है इसका कंटेंट
By: Geeta Mon, 10 June 2019 2:59:11
किआरा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों बहुत चर्चाओं में हैं। इसकी दो खास वजह हैं—पहली यह कि उनकी आगामी 21 जून को शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ वाली फिल्म ‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसे बहुत अच्छा रेस्पांस मिला है। ट्रेलर को मिले अच्छे प्रतिसाद के चलते उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त करने में कामयाब होगी। इस फिल्म में उनके और शाहिद कपूर के किसींग दृश्यों की भी खासी चर्चा हो रही है।
वहीं दूसरी ओर किआरा आडवाणी अपनी अगली फिल्म ‘इंदु की जवानी’ को लेकर भी खासी चर्चाओं में आ गई हैं। इस फिल्म के शीर्षक को लेकर कंगना रनौत की बहन रंगोली ने आपत्ति प्रकट की थी। इस आपत्ति के बाद जब किआरा आडवाणी से मीडिया ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता इस फिल्म के जरिये हम किसी गलत बात का समर्थन कर रहे हैं। यह कहानी कमिंग ऑफ एन एज लडक़ी की है। अगर किसी को आपत्ति है तो मैं बस इतना कहूंगी कि आप पहले फिल्म देखें उसके बाद कोई फैसला लें। यह शीर्षक सिर्फ इसलिए रखा गया है क्योंकि यह मजेदार है।’
इस फिल्म में किआरा का किरदार गाजियाबाद से होगा जो एक डेटिंग ऐप पर अपना नाम रजिस्टर करती है। इसके बाद उसकी जिन्दगी में क्या कुछ मजेदार होता है यह फिल्म में दिखाया गया है। इस फिल्म का निर्देशन अबिर सेनगुप्ता कर रहे हैं।