फिल्मों से संन्यास के बाद सलाहकार के रूप में काम कर सकते हैं सलमान: कैटरीना कैफ
By: Geeta Sat, 01 June 2019 5:12:24
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी फिल्म ‘भारत (Bharat)’ को प्रमोट करने में लगी हुई है। इस सिलसिले में वह कई कार्यक्रमों में भाग ले रही हैं और मीडिया से बातचीत कर रही हैं। हाल ही में वे जूम टीवी के कार्यक्रम ‘बाय इन्वाइट ओनली’ में शामिल हुई जहाँ उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि वह एक अच्छे सलाहकार बन सकते हैं। शनिवार को इस टीवी शो का प्रसारण जूम टीवी पर किया जाएगा।
कैटरीना (Katrina Kaif) ने कहा, ‘सलमान काफी (Salman Khan) मजाकिया हैं। वह एक ऐसे इंसान हैं जो आपको पूरी छूट देते हैं ताकि आप चीजों को देखकर अच्छे से समझ सके। सलमान (Salman Khan) के अपने कुछ सिस्टम हैं और जो कभी-कभार काफी कठिन भी लग सकता है।’
सलमान के बारे में अपनी बातचीत में कैटरीना (Katrina Kaif) ने आगे कहा, ‘हालांकि अब मुझे इन चीजों की आदत पड़ चुकी है क्योंकि मैंने उनके साथ ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai)’ जैसी कई फिल्में की हैं और हाल ही में ‘भारत’ में भी हमने साथ काम किया है। वह बहुत खोजी किस्म के इंसान नहीं हैं। कुछ अभिनेता ऐसे होते हैं जो अभ्यास के दौरान आपको कई सारे सुझाव देते हैं, लेकिन सलमान ऐसे नहीं हैं। वह आप जैसे हैं, वैसे ही रहने कि छूट देते हैं जिससे कि आपके अंदर की प्रतिभाएं खुलकर बाहर आ सके।’ जब कैटरीना कैफ से यह पूछा गया कि सलमान के लिए वैकल्पिक करिअर क्या हो सकता है तो इस पर कैटरीना ने कहा, ‘सलाहकार, पीपल एडवाइजर।’