छोटी और ऑफ बीट फिल्मों का निर्माण करेंगी कैटरीना कैफ, वक्त आने पर बनाएंगी ‘किल बिल’ जैसी एक्शन फिल्म
By: Geeta Sat, 08 June 2019 4:48:46
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘भारत’ की सफलता का मजा ले रही हैं। वे 9 साल बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ में काम कर रही हैं। इस फिल्म का निर्माण व निर्देशन रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) कर रहे हैं। उनकी यह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ पहली फिल्म है। कैटरीना (Katrina Kaif) ने फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है और अब अक्षय फिल्म की शूटिंग थाइलैंड में कर रहे हैं। इसके बाद इसकी शूटिंग हैदराबाद की रामोजी फिल्मसिटी में होगी।
पिछले काफी समय से कैटरीना (Katrina Kaif) यह इच्छा जता चुकी हैं कि वह ‘किल बिल’ जैसी विमन-सेंट्रिक ऐक्शन फिल्म करना चाहती हैं हालांकि उनकी यह इच्छा अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। ‘भारत (Bharat)’ के प्रमोशन के दौरान कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने मीडिया से कई बार बातचीत की थी। प्रमोशन के इसी दौर में कैटरीना ने कहा था, ‘मेरे पास जो भी स्क्रिप्ट आती है, उसे मैं सुनती हूं। ऐक्शन के अलावा, मैं अन्य जॉनर जैसे सायकलॉजिकल थ्रिलर और कॉमेडी में भी प्रयोग करना चाहती हूं लेकिन आप उन्हीं फिल्मों से सिलेक्ट कर सकते हैं जो आपको ऑफर की जा रही हैं।’
अब कैटरीना (Katrina Kaif) भी प्रड्यूसर बनना चाहती हैं और अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे बैनर तले बनने वाली फिल्में शायद छोटी और थोड़ी ऑफ-बीट होंगी लेकिन वह ऐसी फिल्में होंगी जिन्हें हम साथ देख सकते हैं।’ जब कैटरीना से पूछा गया कि क्या वह अपने बैनर की फिल्मों में ऐक्टिंग भी करेंगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘हां, बिल्कुल। क्यों नहीं।’ ‘सूर्यवंशी’ के अलावा कैटरीना (Katrina Kaif) के पास टाइगर फ्रैंचाइज की तीसरी फिल्म भी है जिसमें वह पाकिस्तान की आईएसआई की एजेंट जोया का किरदार निभाती हैं। अली अब्बास जफर ने कन्फर्म किया है कि फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और अगले साल इसकी शूटिंग शुरू होगी।