साथी सितारों पर भारी पड़ रही हैं कैटरीना, ‘जीरो’ के बाद ‘भारत’ में दिखाया दम
By: Geeta Mon, 10 June 2019 4:45:02
पिछले 16 सालों से बॉलीवुड में सक्रिय कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अब परिपक्व अभिनेत्री बन चुकी हैं। इस बात को अहसास उन्होंने अपनी पिछली दो फिल्मों ‘जीरो’ और ‘भारत’ से करवाया है। इन दोनों फिल्मों में बॉलीवुड को दो मशहूर खान सितारों ने काम किया है, इसके बावजूद दर्शकों ने कैटरीना कैफ के अभिनय को न सिर्फ सराहा है अपितु यह तक कहा है कि वे इन दोनों सितारों में काफी भारी पड़ी हैं। दर्शकों के साथ-साथ यही बात अब फिल्म उद्योग के जाने माने ट्रेड विश्लेषक भी कह रहे हैं। उद्योग के विशेषज्ञों का कहना है कि अभिनेता शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जीरो’ और सलमान खान के साथ फिल्म ‘भारत’ में नजर आईं कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दोनों सुपरस्टार पर और इन फिल्मों के प्लॉट पर भारी पड़ती दिखाई दी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अभिनेत्री ने अभिनय में शीर्ष पर जगह बनाने के लिए काफी लंबा सफर तय किया है।
हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआती दिनों में कैटरीना (Katrina Kaif) अपने अभिनय के तरीके और ब्रिटिश लहजे की वजह से काफी आलोचना की शिकार हुई थीं। लेकिन बीतते सालों के साथ उन्होंने यह साबित किया कि वह बेहतर अभिनय व बेहतर नृत्य कर सकती हैं। फिल्म ‘भारत’ में कैटरीना के किरदार कुमुद रैना को काफी सराहना मिली है। व्यापार विश्लेषक कोमल नाहटा का कहना है कि ‘कैटरीना (Katrina Kaif) असाधारण है। अपने बोलने के लहजे को सुधारने को लेकर की गई उनकी कड़ी मेहनत फिल्म ‘भारत’ में साफ नजर आई। फिल्म में पुराने जमाने के दृश्यों के दौरान अभिनेत्री ने अपने लहजे के साथ अपनी गति को अच्छे से संभाला। वह इस फिल्म में ऐसी दिखी हैं जैसी इससे पहले कभी भी नहीं दिखीं। भारत में वह कल्पना से परे रहीं।’
‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले जफर ने कैटरीना को लेकर कहा कि वह अभिनेत्री के तौर पर निखर गई हैं। वह हमेशा से एक बड़ी स्टार रही हैं, लेकिन इस बार वह एक अभिनेत्री के तौर पर निखर कर सामने आई हैं। लोग उन पर काफी भरोसा दिखा रहे हैं। लोगों ने कैटरीना के लिए कई किरदार गढ़े और मेरे ख्याल से कैटरीना ने उन किरदारों को विश्वास के साथ निभाया भी।’ ‘भारत’ में अपने किरदार की सराहना करने को लेकर कैटरीना ने अपने प्रशंसकों का आभार जताया है। फिल्म के रिलीज के पहले दिन ही 42.30 करोड़ कमाने पर कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘इतना प्यार देने के लिए आप सबका शुक्रिया।’