कैटरीना-शिल्पा सलमान खान को रिझाने के लिए कर रही थी डांस, तभी भाईजान ने कर डाली ये हरकत, वीडियो वायरल
By: Priyanka Maheshwari Tue, 30 July 2019 09:14:42
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों एक्ट्रेस 'भारत (Bharat)' के सुपरहिट गाने 'एत्थे आ' पर कहर बरपाती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो टेलीविजन के डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 3 (Super Dancer 3)' का है। हालाकि यह वीडियो पुराना है लेकिन सोशल मीडिया पर इस डांस वीडियो ने तहलका मचा रखा है। दोनों एक्ट्रेस अपने डांस मूव्स से सलमान खान (Salman Khan) को रिझाने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन दोनों का डांस देखते-देखते सलमान खान सोने की एक्टिंग करते हैं। जिस पर ऑडियंस खूब शोर मचाते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में कैटरीना कैफ ने पीले रंग की साड़ी पहनी हुई है। इस साड़ी में कैटरीना काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस वीडियो को कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत (Bharat)' रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया। ये फिल्म सलमान खान के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई। अब जल्द ही एक्ट्रेस कैटरीना कैफ फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाली हैं। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही ये फिल्म 2020 में रिलीज होगी। वही सलमान खान इस समय दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त है। उसके बाद वह संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह की शूटिंग करेंगे।
खबर है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' की शूटिंग अगले महीने यानी अगस्त के अंतिम सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी। फिल्म की शूटिंग के लिए भंसाली ने देश के कई हिस्सों के साथ-साथ विदेशों के कई स्थानों का भी मुयायना किया है। भंसाली ने फिल्म से जुड़ी सभी तैयारियां कर ली हैं, इस समय वह शूटिंग से पहले के सभी जरूरी काम को निपटाने में जुटे हैं। अगले महीने यानी अगस्त से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। खबरों की माने तो 'इंशाअल्लाह' की शूटिंग 18 या 19 अगस्त से मुंबई के एक स्टूडियो में शुरू होगी, भंसाली के प्रॉडक्शन द्वारा स्टूडियो में सेट बनाने का काम भी शुरू हो गया है। फिल्म का मुंबई में शूट होने वाला पहला शेड्यूल छोटा होगा, जिसमें सलमान खान पहले कुछ सीन्स की शूटिंग करेंगे। मुंबई के बाद 'इंशाअल्लाह' की शूटिंग उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में की जाएगी। बाद में फिल्म का एक शेड्यूल अमेरिका में फिल्माया जाएगा।