इम्तियाज अली की फिल्म में कार्तिक 3 नायिकाओं के साथ करेंगे रोमांस
By: Geeta Tue, 02 Apr 2019 4:23:56
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों निर्देशक इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) की अगली फिल्म ‘आजकल (Aaj Kal)’ में सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इन दोनों की फिल्म के सेट से कई फोटोज लीक हो चुकी हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई हैं। विशेष रूप से दो तस्वीरें—एक जिसमें सारा अली खान कार्तिक आर्यन के कंधे पर सिर रखकर सो रही हैं और दूसरी इन दोनों के लिपलॉक की है—को दर्शकों ने बहुत सराहा और पसन्द किया है। दर्शकों में अभी से इस फिल्म को लेकर बज बन गया है। कारण सारा और कार्तिक आर्यन की पिछली दोनों फिल्मों का सफल होना, जिसके चलते इस जोड़ी का बज बन गया है।
इम्तियाज अली की यह फिल्म वर्ष 2009 में आई उनकी फिल्म ‘लव आजकल (Love Aaj Kal)’ का सीक्वल बताई जा रही है। अभी तक फिल्म का कोई स्थायी शीर्षक तय नहीं किया गया है इसे फिलहाल ‘आजकल’ के नाम से सम्बोधित किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म की कहानी को तीन स्तरों पर बताया जाएगा। फिल्म का कथानक 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक की उम्र का है, जिस दरम्यिान कार्तिक आर्यन तीन अलग-अलग युवतियों से प्रेम करते नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म उदयपुर में शुरू होगी और उसके बाद दिल्ली जाएगी। इसके अलावा, कार्तिक फिल्म में तीन अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करेंगे। सारा जहां फिल्म के प्रमुख भाग में नजर आएंगी, वहीं निर्देशक दो और अभिनेत्रियों के साथ भी शूटिंग करेंगे। बिन बुलाए, सारा और कार्तिक के लिए एक जोड़ी के रूप में सारा सुर्खियों में आई जब सारा ने करण जौहर के चैट शो में कार्तिक पर क्रश होने की बात स्वीकार की और खुलासा किया कि वह उसके साथ कॉफी डेट पर जाना पसंद करेगी।