‘स्त्री’ की सफलता ने मोड़ा करण जौहर को हॉरर फिल्मों की ओर
By: Geeta Sat, 08 June 2019 7:12:06
दिग्गज फिल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर अब अपने बैनर तले रोमांटिक, पीरियड ड्रामा व एक्शन फिल्मों के साथ ही हॉरर कॉमेडी फिल्मों का निर्माण भी करने जा रहे हैं। उनके बैनर तले इन दिनों एक फिल्म शूट हो रही है जिसमें विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर काम कर रहे हैं। पिछले महीने इस फिल्म की शूटिंग करते हुए विक्की कौशल घायल हो गए थे। शुक्रवार को करण जौहर ने ट्वीट कर बताया कि धर्मा प्रोडक्शन एक हॉरर फिल्म की एंकरिंग कर रहा है। उन्होंने एक पोस्टर साझा किया, जिस पर लिखा हुआ था, ‘धर्मा प्रोडक्शन डर के नए फ्रेंचाईजी की एंकरिंग कर रहा है। 15 नवंबर 2019।’ वहीं, पोस्टर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘फिल्म की घोषणा सोमवार को होगी। जुड़े रहे।’ हालांकि इससे संबंधित अन्य जानकारियां अभी उजागर नहीं की गई है।
फिल्म निर्माता फिलहाल अपने फैंटेसी एडवेंचर आधारित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं।
कहा जा रहा है कि करण जौहर को हॉरर जोनर से जुडऩे का काम गत वर्ष प्रदर्शित हुई निर्माता दिनेश विजान की सफलतम फिल्म ‘स्त्री’ ने विशेष भूमिका निभाई है। करण जौहर को महसूस हुआ कि कम लागत और सीमित स्टारकास्ट के साथ इस तरह की फिल्में बनाई जा सकती हैं। आजकल इस जोनर की कई फिल्में निर्माणाधीन हैं। तीन फिल्में तो अकेले दिनेश विजान ही बना रहे हैं।