'धाकड़' Teaser : हाथों में गन लिए ताबड़तोड़ गोलियां बरसाती दिखीं कंगना रनौत

By: Priyanka Maheshwari Fri, 09 Aug 2019 1:51:32

'धाकड़' Teaser : हाथों में गन लिए ताबड़तोड़ गोलियां बरसाती दिखीं कंगना रनौत

मणिकर्णिका और जजमेंटल है क्या के बाद एक बार फिर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी अगली फिल्म 'धाकड़ (Dhaakad)' से बड़े पर्दे पर धमाका करने को तैयार है, कुछ दिन पहले कंगना की फिल्म 'धाकड़' का फर्स्ट लुक (Dhaakad First Look) जारी किया गया था वही आज इसका टीजर (Dhaakad Teaser) रिलीज किया गया है। कुल 45 सेकेंड के इस टीजर में कंगना रनौत बेबाक अंदाज में नजर आ रही हैं। टीजर की बात करे तो इसमें कंगना रनौत हाथों में गन लिए जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रही है। कंगना मशीनगन लेकर गोलियां बरसाती दिख रही हैं। इस टीजर में कंगना पूरी तरह खून से लथपथ होकर एक्शन कर रही हैं। साथ ही सबकुछ तहस-नहस नजर आ रहा है। वहीं, हाथों में गन और आंखों में कंगना गुस्सा लिए नजर आ रही हैं।

ये एक एक्शन थ्रिलर होगी जिसमें कंगना जासूस का किरदार निभाएंगी। कंगना ने इसे लेकर कहा, 'धाकड़ एक एक्शन फिल्म है और यह बहुत बड़ी फिल्म है। हमारे लिए यह एक ऐसी शैली में जाने जैसा है, जो हिंदी फिल्मों में अभी तक नहीं है। मैं फिल्म में जासूस का किरदार निभा रही हूं।'

टीजर में कंगना को हाथों में भारी भरकम गन लिए देखा जा सकता है। इसे लेकर कंगना ने बताया कि ये गन काफी भारी थी और वो मुश्किल से इसे पकड़ पा रही थी। उन्होंने कहा, बंदूक को उठाने में मेरी पूरी ताकत लग जाती थी। ऊपर से इसे चलाना और भी मुश्किल होता था। बताया जा रह है कि इस फिल्म की शूटिंग भारत में कई लोकेशंस के अलावा हॉन्ग-कॉन्ग और थाइलैंड में होगी।

आपको बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन रजनीश राजी घई कर रहे हैं। फिल्म को अगले साल 2020 दीवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com