एकता कपूर-कंगना रनौत के बीच बिगड़े रिश्तों पर आया रंगोली चंदेल का रिऐक्शन

By: Priyanka Maheshwari Tue, 20 Aug 2019 4:07:33

एकता कपूर-कंगना रनौत के बीच बिगड़े रिश्तों पर आया रंगोली चंदेल का रिऐक्शन

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और एकता कपूर (Ekta Kapoor) के बीच अनबन की खबरों पर अब कंगना की बहन रंगोली (Rangoli) ने ट्वीट किया है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से कंगना रनौत और एकता कपूर के बीच मनमुटाव की खबरें आ रही हैं। इसकी वजह फिल्म जजमेंटल हो क्या के प्रमोशन के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुए विवाद को बताया जा रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता को लगता है कि कंगना के व्यवहार से फिल्म के बिजनस पर फर्क पड़ा जिसके चलते वह उनसे नाराज हो गईं और दोबारा साथ काम न करने का फैसला लिया है। जजमेंटल हो क्या की सक्सेस पार्टी में जब कंगना नहीं दिखाई दीं तो इस बात के चर्चे और तेज हो गए।

अब इन रिपोर्ट्स पर कंगना की बहन रंगोली का रिऐक्शन आया है। उन्होंने ट्वीट किया है, कंगना निडर और विद्रोही हैं जिसे हकीकत में बहुत कम लोग पसंद और इसका आदर करते हैं और एकता उनमें से एक हैं, कृपया दोनों के बीच बात न बिगाड़ें।

इतना ही नहीं एकता कपूर ने भी रंगोली के एक ऐसे ही ट्वीट पर रिप्लाई भी किया है जिसमें उन्हें गले लगाने की बात कही है। गौरतलब है कि जजमेंटल है क्या के इवेंट में कंगना और एक पत्रकार के झगड़े के बाद एकता कपूर के प्रोडक्शन ने मीडिया से माफी भी मांगी थी और इस घटना को लेकर खेद भी जताया था। हालांकि एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने कहा था कि उन्होंने एकता की माफी को मंजूर कर लिया और कहा कि इस कंट्रोवर्सी के चलते इस फिल्म का नुकसान नहीं होने देंगे। हालांकि वे कंगना पर बैन जारी रखेंगे जब तक वे पब्लिकली माफी नहीं मांगती हैं। वहीं वर्क फ्रंट पर बात करें तो कंगना अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म पंगा में नजर आएंगी और इसके बाद पॉलिटिशन जयललिता की बायॉपिक में।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com