आलोचना : जॉन ने बताया - जिन लोगों ने कहा था मैं फिल्मों के लायक नहीं, वे रिटायर हो चुके हैं
By: Priyanka Maheshwari Sat, 17 Aug 2019 5:06:35
अभिनेता जॉन अब्राहम (JohnAbraham) की फिल्म 'बाटला हाउस (Batla House)' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले दिन जहां अच्छा प्रदर्शन करते हुए 15 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई की थी। वहीं, अब फिल्म ने दूसरे दिन की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। दुसरे दिन की कमाई की बात करे तो फिल्म ने 8.84 करोड़ रुपए की कमाई की है। दो दिन के टोटल कलेक्शन की बात करे तो फिल्म ने अब तक 24.39 करोड़ रुपए कमा चुकी है। बता दे, जॉन की बाटला हाउस के साथ-साथ अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल भी रिलीज हुई थी।
#BatlaHouse faces the normal decline on Day 2 [working day after a big holiday]... Day 3 and 4 should witness an upward trend... Needs to pack solid numbers to record a strong *extended* weekend... Thu 15.55 cr [revised], Fri 8.84 cr. Total: ₹ 24.39 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 17, 2019
वही हाल ही में चैट शो 'बाय इंवाइट ओनली' में पहुंचे जॉन ने अपने करियर के बारे में कई खुलासे किए। उन्होंने बताया अब तक की सबसे बुरी आलोचना का सामना उन्हें तब करना पड़ा जब उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली थी। लोगों का कहना था कि वह इस इंडस्ट्री में बने रहने के लायक नहीं हैं। जॉन ने कहा, 'मैं इस इंडस्ट्री में बने रहने के लायक नहीं हूं, यह अब तक की मेरी सबसे बुरी आलोचना है। मुझे पहले ही दिन यह मिली। तब से अब तक 17 साल बीत चुके हैं। जिन्होंने ऐसा कहा था कि उनमें से अधिकतर की शादी और बच्चे हो चुके हैं, आधे रिटायर हो गए हैं, कुछ ने अपना काम छोड़ दिया है। मैं आज भी यहां हूं।'
बता दे, मॉडलिंग में सफल होने के बाद जॉन ने साल 2003 में 'जिस्म' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया और तब से अब तक 'पाप', 'धूम', 'गरम मसाला', 'बाबुल', 'दोस्ताना', 'न्यूयॉर्क', 'हाउसफुल 2', 'मद्रास कैफे', 'ढिसूम', 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरन', 'रोमियो अकबर वाल्टर' और 'बाटला हाउस' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा जॉन फिल्ममेकिंग बिजनेस में एक निर्माता के तौर पर भी कार्यरत हैं।