आलोचना : जॉन ने बताया - जिन लोगों ने कहा था मैं फिल्मों के लायक नहीं, वे रिटायर हो चुके हैं

By: Priyanka Maheshwari Sat, 17 Aug 2019 5:06:35

आलोचना : जॉन ने बताया - जिन लोगों ने कहा था मैं फिल्मों के लायक नहीं, वे रिटायर हो चुके हैं

अभिनेता जॉन अब्राहम (JohnAbraham) की फिल्म 'बाटला हाउस (Batla House)' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले दिन जहां अच्छा प्रदर्शन करते हुए 15 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई की थी। वहीं, अब फिल्म ने दूसरे दिन की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। दुसरे दिन की कमाई की बात करे तो फिल्म ने 8.84 करोड़ रुपए की कमाई की है। दो दिन के टोटल कलेक्शन की बात करे तो फिल्म ने अब तक 24.39 करोड़ रुपए कमा चुकी है। बता दे, जॉन की बाटला हाउस के साथ-साथ अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल भी रिलीज हुई थी।

john abraham,batla house,batla house box office,john abraham news,entertainment,bollywood news in hindi ,जॉन अब्राहम,बाटला हाउस

वही हाल ही में चैट शो 'बाय इंवाइट ओनली' में पहुंचे जॉन ने अपने करियर के बारे में कई खुलासे किए। उन्होंने बताया अब तक की सबसे बुरी आलोचना का सामना उन्हें तब करना पड़ा जब उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली थी। लोगों का कहना था कि वह इस इंडस्ट्री में बने रहने के लायक नहीं हैं। जॉन ने कहा, 'मैं इस इंडस्ट्री में बने रहने के लायक नहीं हूं, यह अब तक की मेरी सबसे बुरी आलोचना है। मुझे पहले ही दिन यह मिली। तब से अब तक 17 साल बीत चुके हैं। जिन्होंने ऐसा कहा था कि उनमें से अधिकतर की शादी और बच्चे हो चुके हैं, आधे रिटायर हो गए हैं, कुछ ने अपना काम छोड़ दिया है। मैं आज भी यहां हूं।'

बता दे, मॉडलिंग में सफल होने के बाद जॉन ने साल 2003 में 'जिस्म' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया और तब से अब तक 'पाप', 'धूम', 'गरम मसाला', 'बाबुल', 'दोस्ताना', 'न्यूयॉर्क', 'हाउसफुल 2', 'मद्रास कैफे', 'ढिसूम', 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरन', 'रोमियो अकबर वाल्टर' और 'बाटला हाउस' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा जॉन फिल्ममेकिंग बिजनेस में एक निर्माता के तौर पर भी कार्यरत हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com