घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ ओवरसीज में भी हिट हुई ‘सुपर 30’, 3 दिन में कमाई 15 करोड़

By: Geeta Tue, 16 July 2019 09:28:02

घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ ओवरसीज में भी हिट हुई ‘सुपर 30’, 3 दिन में कमाई 15 करोड़

गत शुक्रवार को प्रदर्शित हुई ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अभिनीत और विकास बहल निर्देशित फिल्म ‘सुपर 30 (Super 30 Box office Report)’ जहाँ घरेलू बॉक्स पर 4 दिन में लगभग 58 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो चुकी है, वहीं दूसरी ओर इस फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई है। प्राप्त समाचारों के अनुसार ‘सुपर 30’ ने ओवरसीज मार्केट में ओपनिंग वीकेंड में 15 करोड़ से अधिक कमाई कर ली है। ट्रेड सूत्रों के मुताबिक, ओवरसीज मार्केट में ‘सुपर 30’ ने पहले दिन 9,02,000 डॉलर, दूसरे दिन 7,95,000 डॉलर और तीसरे दिन 5,49,000 डॉलर का कारोबार किया अर्थात् इस फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में अपने पहले वीकेंड में 15.39 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।

Hrithik Roshan,super 30,super 30 overseas collection,super 30 box office report,super 30 box office collection,hrithik roshan news,hrithik roshan super 30,entertainment,bollywood ,सुपर 30,ऋतिक रोशन

घरेलू बॉक्स ऑफिस : 4 दिन 58 करोड़, माउथ पब्लिसिटी का मिला फायदा

12 जुलाई को प्रदर्शित हुई ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ ने बॉक्स ऑफिस पर 4 दिन में लगभग 58 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। शुक्रवार को 11.83 करोड़ का कारोबार करने वाली फिल्म ने रविवार को 20.74 करोड़ का कारोबर करके स्वयं को 50.76 करोड़ पर पहुंचाने में सफलता प्राप्त कर ली है। सोमवार के बारे में अनुमान है कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करते हुए स्वयं को 58 करोड़ के आंकड़े तक पहुँचा लिया है। इस फिल्म के कारोबार में वृद्धि दर्शकों द्वारा की जा रही माउथ पब्लिसिटी के चलते हो रही है। दर्शकों को ऋतिक रोशन का अभिनय बहुत पसन्द आ रहा है। फिल्म देखने के बाद दर्शक सिर्फ और सिर्फ उनके अभिनय की प्रशंसा कर रहा है।

Hrithik Roshan,super 30,super 30 overseas collection,super 30 box office report,super 30 box office collection,hrithik roshan news,hrithik roshan super 30,entertainment,bollywood ,सुपर 30,ऋतिक रोशन

गौरतलब है कि ‘सुपर 30’ पटना के गणित के टीचर आनंद कुमार की बॉयोपिक है। फिल्म में ऋतिक आनंद के किरदार में हैं जो कि गरीब बच्चों को फ्री में आईआईटी जेईई की कोचिंग कराते हैं। फिल्म की लंबे समय से चर्चा थी। विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऋतिक के अलावा मृणाल ठाकुर, नंदीश संधु, पंकज त्रिपाठी, आदित्य श्रीवास्तव जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com