'सुपर 30' के गाने जुगराफिया पर ऋतिक रोशन की मां ने किया डांस, वीडियो वायरल

By: Priyanka Maheshwari Tue, 23 July 2019 09:49:17

'सुपर 30' के गाने जुगराफिया पर ऋतिक रोशन की मां ने किया डांस, वीडियो वायरल

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ-साथ उनकी मां भी अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखती है। अक्सर ऋतिक अपनी मां के वर्कआउट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है। एक बार फिर ऋतिक रोशन ने अपनी मां का वर्कआउट और डांस शेयर किया है। इस वीडियो में ऋतिक की मां पहले तो वर्कआउट करती दिख रही हैं। बाद में वो ऋतिक की फिल्म सुपर 30 के सॉन्ग जुगराफिया पर डांस भी करती हैं। वीडियो शेयर करते हुए ऋतिक ने कैप्शन लिखा, "Wait for it... #championoflife #supermom #loveyoumama"। ऋतिक की मां का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दे, हाल ही में रिलीज हुई ऋतिक (Hrithik Roshan) की फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस (Super 30 Box Office) पर धमाल मचा रही है। फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री हो चुकी है। अपने पहले हफ्ते 75 करोड़ 85 लाख रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड में 24 करोड़ 73 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है। फिल्म में ऋतिक रोशन गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका में हैं। वहीं मृणाल ठाकुर ने ऋतिक की पत्नी की भूमिका निभाई है। पंकज त्रिपाठी भी इस फिल्म में अहम रोल में हैं।

Hrithik Roshan,hrithik roshan mom,hrithik roshan mom dancing,song jugraafiya,super 30,hrithik roshan news,super 30 box office report,entertainment,bollywood news in hindi ,ऋतिक रोशन, ऋतिक रोशन मां, सुपर 30

ऋतिक रोशन के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो अपनी अगली फिल्म वॉर में बिजी हैं। वॉर में ऋतिक टाइगर श्रॉफ के साथ जबरदस्त एक्शन सीन्स करते नजर आएंगे। वॉर की टीजर वीडियो सामने आ चुका है। जिसकों फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस टीजर की जबरदस्त तारीफ की जा रही है। आदित्य चोपड़ा निर्मित और सिद्धार्थ आनन्द निर्देशित ‘वॉर (WAR)’ एक एक्शन पैक्ड फिल्म है। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनन्द ने किया है जो इससे पहले ऋतिक रोशन को लेकर ‘बैंग बैंग’ का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म को लेकर टाइगर श्रॉफ खासा एक्साइटेड थे। वो फिल्म में अपने आइडल ऋतिक रोशन के साथ पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं और इसी के चलते उनके एक्साइटमेंट का लेवल काफी हाई है। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा, 'हम शुरू से ही स्पष्ट थे कि हम भारतीय दर्शकों को फिल्म के जरिए वह एक्शन देना चाहते हैं जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा है। हमारी फिल्म में कारों का एक काफी बड़ा क्रम है जिस पर ऋतिक और टाइगर एक एड्रेनालाइन पंपिंग एक्शन स्टंट करते हैं। इसे पूरी तरह से बर्फ पर शूट किया गया है।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com