‘सुपर-30’ का नया पोस्टर जारी, बारिश में भीगते नजर आए ऋतिक रोशन
By: Geeta Sun, 02 June 2019 4:38:07
पिछले डेढ़ साल से लगातार चर्चाओं में रही ऋतिक रोशन की फिल्म अब अन्तत: प्रदर्शित होने जा रही है। यह फिल्म इस वर्ष 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया गया है। ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह पोस्टर शेयर किया है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन बिहार के मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार का रोल निभा रहे हैं।
इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘हकदार बनो! सुपर 30 का ट्रेलर 4 जून को आ रहा है।’ पोस्टर में ऋतिक का लुक काफी कॉन्फिडेंट लग रहा है और साथ में काफी बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं।
Haqdaar bano! #Super30Trailer coming on June 4.@mrunal0801 @nandishsandhu @TheAmitSadh @teacheranand @Shibasishsarkar #SajidNadiadwala @RelianceEnt @NGEMovies @PicturesPVR @super30film @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/iVolaI8Unh
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 2, 2019
अपनी इस फिल्म के बारे में उनका कहना है कि, सुपर 30 एक ऐसी फिल्म है जो मेहनत, वैल्यू ऑफ एजूकेशन और टीचर्स पर आधारित है। यह फिल्म टीचर्स को सम्मान देती है।