कहर बनकर टूटा हिना खान के हुसन का जलवा, देखने वाले हुए दीवाने

By: Priyanka Maheshwari Sat, 12 Oct 2019 4:23:13

कहर बनकर टूटा हिना खान के हुसन का जलवा, देखने वाले हुए दीवाने

मुंबई में बीती रात यानि शुक्रवार 11 अक्टूबर को गोल्ड अवॉर्ड 2019 (Gold Award 2019) का आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड समारोह में टीवी की दुनिया की तमाम हस्तियों ने शिरकत की। लेकिन इन सबके बीच जब हिना खान (Hina Khan) ने एंट्री की तो वहां मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए। लोगों की निगाहें मोस्ट चार्मिंग एक्ट्रेस हिना खान पर टिकी रह गईं। हिना खान ने खास इंवेंट के लिए बेबी पिंक कलर की बेहद ही स्टाइलिश ड्रेस पहनी थी। पिंक कलर का वन ऑफ शॉल्डर हाई स्लिट गाउन पर बीड्स का खूबसूरत हैंडवर्क करा हुआ था।

hina khan,hina khan hot photos,hina khan photoshoot,gold awards 2019,hina khan hot look,hina khan viral photos,entertainment ,हिना खान

हिना ने अपने मेकअप को ड्रेस की मैचिंग में लाइट पिंक कलर में ही रखा। बालों को हिना ने बन स्टाइल में बांधा हुआ है। मिनिमल ज्वैलरी और हाई हील्स पहने हिना अपनी इस लुक में बेहद स्टनिंग लग रही हैं। हिना के इस ग्लैमरस लुक को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर हिना खान के इस लुक की फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं।

hina khan,hina khan hot photos,hina khan photoshoot,gold awards 2019,hina khan hot look,hina khan viral photos,entertainment ,हिना खान

हिना खान ने अवॉर्ड फंक्शन में ना सिर्फ अपनी लुक से लोगों को इंप्रेस किया बल्कि उन्होंने कई अवॉर्ड्स भी जीते। हिना को टीवी पर्सनालिटी ऑफ द ईयर, मोस्ट फिट एक्टर और बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं, हाल ही में हिना खान बिग बॉस में गेस्ट के तौर पर नजर आई थीं। शो में हिना ने सभी कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाया और उन्हें शो में आगे बढ़ने के टिप्स भी दिए।

hina khan,hina khan hot photos,hina khan photoshoot,gold awards 2019,hina khan hot look,hina khan viral photos,entertainment ,हिना खान

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com