'ड्रीम गर्ल' : 'पूजा' के दीवानों की लंबी हुई लिस्ट, फिल्म कर रही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई
By: Priyanka Maheshwari Thu, 19 Sept 2019 3:09:07
30 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' ने बॉक्स ऑफिस पर 66.15 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने बुधवार को 6.75 करोड़ की कमाई की है। फिल्म में आुयष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का पूजा का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म में आयुष्मान पैसों की तंगी के चलते अपने टैलेंट का इस्तेमाल करता है और कॉल सेंटर में 'पूजा' बनकर काम करने लगता है। लोगों को पूजा की बातें पसंद आने लगती है और लोग 'पूजा' के प्यार में पड़ने लगते हैं। पूजा से बात करने के बाद उसके कॉलर्स आशिक बना जाते हैं, जो उसे पाने के लिए अपनी जान दे सकते हैं, बीवी को छोड़ सकते हैं और यहां तक कि अपना धर्म भी बदल सकते हैं।
#DreamGirl is a money spinner... Excellent trending on weekdays... Eyes ₹ 72 cr [+/-] in Week 1... Fri 10.05 cr, Sat 16.42 cr, Sun 18.10 cr, Mon 7.43 cr, Tue 7.40 cr, Wed 6.75 cr. Total: ₹ 66.15 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 19, 2019
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरुचा की फिल्म 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' की तूफानी कमाई को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह फिल्म अपने पहले हफ्ते में 80 करोड़ के आसपास का कारोबार कर लेगी। हैरान करने वाली बात तो यह है कि इसकी धुआंधार कमाई केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी जारी है। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) की फिल्म 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' को राज शांडिल्य (Raaj Shaandilyaa) ने डायरेक्ट किया है।
बता दे, फिल्म ड्रीम गर्ल की ओपनिंग डे की कमाई ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस साल मिड-रेंज की फिल्मों की बात करें तो विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की 'उरी (URI)' जहां 8.20 करोड़ की ओपनिंग पा सकी थी तो वहीं, कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन की 'लुक्का छुप्पी (Luka Chuppi)' को 8 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। वहीं एक हफ्ते पहले ही रिलीज हुई निर्देशक नितेश तिवारी की 'छिछोरे' को 7.32 करोड़ की ही ओपनिंग मिली थी।
'ड्रीम गर्ल' से पहले आयुष्मान खुराना 'बरेली की बर्फी (2017)', 'शुभ मंगल सावधान (2017)', 'अंधाधुन (2018)', 'बधाई हो (2018)' और 'आर्टिकल 15 (2019)' जैसी धांसू फिल्में दे चुके हैं, और अब इस फिल्म से भी उम्मीदें काफी बढ़ी हुई थीं।