नाइट वियर में बेड पर पोज देती नजर आई दिशा पाटनी, तस्वीरें वायरल

By: Priyanka Maheshwari Sat, 12 Oct 2019 2:57:45

नाइट वियर में बेड पर पोज देती नजर आई दिशा पाटनी, तस्वीरें वायरल

अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगाने वाली बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेस दिशा पाटनी (Disha Patani) ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर नाइट वियर में बेड पर लेटे हुए बेहद सेक्सी और दिलकश अंदाज में तस्वीर शेयर की है। कुछ ही घंटों पहले शेयर की इस तस्वीर पर 17 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है।

दिशा ने अपनी इस बोल्ड तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है 'मैं अपनी हर रात ऐसे सेलिब्रेट करती हूं जैसे की यह मेरी पहली रात हो, ये है मेरा बेडरूम सीक्रेट।'

View this post on Instagram

🍂

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

disha patani bold photoshoot,disha patani bikini photos,disha patani hot pics,malang,disha patani fashion funda,disha patani news in hindi,entertainment,bollywood news in hindi ,दिशा पाटनी बोल्ड फोटोशूट, दिशा पाटनी बिकिनी फोटोज, दिशा पाटनी हॉट पिक्स, मलंग

दिशा पाटनी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं। इससे पहले उन्होंने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें वह ब्लैक ड्रेस में पोज देती नजर आ रही थीं

disha patani bold photoshoot,disha patani bikini photos,disha patani hot pics,malang,disha patani fashion funda,disha patani news in hindi,entertainment,bollywood news in hindi ,दिशा पाटनी बोल्ड फोटोशूट, दिशा पाटनी बिकिनी फोटोज, दिशा पाटनी हॉट पिक्स, मलंग

इससे पहले दिशा ने एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह स्विमसूट में नजर आ रही थीं। दिशा की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर 21 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

disha patani bold photoshoot,disha patani bikini photos,disha patani hot pics,malang,disha patani fashion funda,disha patani news in hindi,entertainment,bollywood news in hindi ,दिशा पाटनी बोल्ड फोटोशूट, दिशा पाटनी बिकिनी फोटोज, दिशा पाटनी हॉट पिक्स, मलंग

बता दे, दिशा फिटनेस फ्रीक हैं और इस फोटोशूट में भी वह अपनी फिट बॉडी दिखाती दिखीं । 27 साल की दिशा अपनी फिटनेस पर लगातार काम करती हैं। उनके वर्कआउट रूटीन में मिक्समार्शल आर्ट्स, डांसिंग, पिलाटेस, वेट ट्रेनिंग और योगा शामिल हैं।

disha patani bold photoshoot,disha patani bikini photos,disha patani hot pics,malang,disha patani fashion funda,disha patani news in hindi,entertainment,bollywood news in hindi ,दिशा पाटनी बोल्ड फोटोशूट, दिशा पाटनी बिकिनी फोटोज, दिशा पाटनी हॉट पिक्स, मलंग

disha patani bold photoshoot,disha patani bikini photos,disha patani hot pics,malang,disha patani fashion funda,disha patani news in hindi,entertainment,bollywood news in hindi ,दिशा पाटनी बोल्ड फोटोशूट, दिशा पाटनी बिकिनी फोटोज, दिशा पाटनी हॉट पिक्स, मलंग

वही वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा ने हाल ही मी मशहूर टीवी और फिल्म निर्माता एकता कपूर (Ekta kapoor) की फिल्म को साइन किया है। दिशा फिल्म में एक छोटे शहर की पंजाबी लड़की का किरदार निभाती दिखेंगी। इसके अलावा दिशा और एकता एक साथ पहली बार किसी फिल्म पर काम करने जा रही हैं। उनकी इस फिल्म की कहानी राज शांडिल्या ने लिखी है और इसका निर्देशन आशिमा छिब्बर करेंगी। दिशा इन दिनों मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'मलंग' (Malang) को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है और दिशा के साथ फिल्म में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur), अनिल कपूर (Anil kapoor) और कुणाल खेमू जैसे कई कलाकार लीड में दिखने वाले हैं। यह फिल्म 2020 में वैलेंटाइन डे के दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

disha patani bold photoshoot,disha patani bikini photos,disha patani hot pics,malang,disha patani fashion funda,disha patani news in hindi,entertainment,bollywood news in hindi ,दिशा पाटनी बोल्ड फोटोशूट, दिशा पाटनी बिकिनी फोटोज, दिशा पाटनी हॉट पिक्स, मलंग

बता दे, उत्तरप्रदेश के बरेली में जन्मीं दिशा पढ़ने में तेज थीं। वे साइंटिस्ट बनने का सपना देखती थीं। लेकिन 2011 में लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी में बायोटेक की पढ़ाई के दौरान उन्होंने मॉडलिंग शुरू की। मिस लखनऊ बनने के बाद दिशा पैंटालून मॉडल में फर्स्ट रनरअप रहीं। 2013 में उन्होंने फेमिना मिस इंदौर कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट किया। इसमें वे फर्स्ट रनर अप रहीं। दिशा ने बॉलीवुड डेब्यू फिल्म एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी से किया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com