फिर निर्देशक से ‘पंगा’ ले रही कंगना, रीशूट करेंगी ‘मेंटल है क्या’

By: Geeta Fri, 07 June 2019 4:00:32

फिर निर्देशक से ‘पंगा’ ले रही कंगना, रीशूट करेंगी ‘मेंटल है क्या’

कंगना रनौत को लेकर एक बार फिर से चर्चा छिड़ गई है। कहा जा रहा है कि वह ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ की तरह ही अपनी हालिया शूट हो रही फिल्म ‘मेंटल है क्या’ के निर्देशक प्रकाश से नाराज हैं। उन्होंने इस फिल्म के कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए उनको फिर से स्वयं रीशूट करने का मानस बनाया है। अर्थात् अब कंगना एक बार फिर से बतौर निर्देशक स्वयं को नामांकित करवाने की तैयारी में हैं।

kangana ranaut,mental hai kya,prakash kovelamudi,rajkummar rao,entertainment,bollywood ,कंगना रनौत,मेंटल है क्या

इन दिनों कंगना रनौत मेंटल है क्या फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। पोस्टर से टाइटल तक को लेकर यह फिल्म विवादों में रही है। कुछ रिपोट्र्स की माने तो मणिकर्णिका की तरह इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा कंगना ने अपने कंधों पर उठा लिया है और वह फिल्म के कुछ सीन फिर से शूट करना चाहती हैं। हालांकि फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुदी ने इसे अफवाह बताया है। बताया जा रहा था कि फिल्म में अपने रोल के शेप को लेकर कंगना खुश नहीं हैं।

kangana ranaut,mental hai kya,prakash kovelamudi,rajkummar rao,entertainment,bollywood ,कंगना रनौत,मेंटल है क्या

एसियन एज के सूत्र के अनुसार, कंगना ने फिल्म के कुछ फुटेज देखे हैं जो उन्हें पसंद नहीं आये। कंगना का मानना है कि उनके को स्टार राजकुमार राव को फिल्म में ज्यादा सीन मिले हैं। ऐसे में कंगना कुछ सीन को दोबारा शूट करवाना चाहती हैं। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए अपने एक साक्षात्कार में फिल्म के निर्देशन प्रकाश कोवेलामुदी ने कहा, ‘हमने बिना किसी विवाद के फिल्म को शूट किया है। कंगना और राज कुमार ने फिल्म में अच्छा काम किया है। फिल्म को लेकर फैलाई जा रही बातें बेबुनियाद और झूठ है।’

गौरतलब है कि कंगना ‘मेंटल है क्या’ के अलावा अश्विनी अय्यर तिवारी की ‘पंगा’ फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म के सेट से तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। पंगा के लिए कंगना खूब मेहनत भी कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए कंगना कई सारे कबड्डी मैच खेल रही हैं। हाल ही में कंगना का एफर्ट फिल्म की टीम को काफी पसंद आया और रिवार्ड के तौर पर उन्हें स्पेशल साउथ इंडियन मील खिलाया गया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com