ड्रग्स चैट में बड़ा खुलासा, दीपिका पादुकोण की हो सकती है गिरफ़्तारी!

By: Pinki Tue, 22 Sept 2020 6:10:09

ड्रग्स चैट में बड़ा खुलासा, दीपिका पादुकोण की हो सकती है गिरफ़्तारी!

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल में अब तक बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज के नाम सामने आ चुके हैं। सोमवार रात से इस केस में दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बीच हुई बातचीत के हिस्से सामने आए है। इनमें दीपिका के लिए D और करिश्मा के लिए K कोडनेम का इस्तेमाल किया जा रहा था। भास्कर की खबर के अनुसार करिश्मा से हो रही बातचीत में दीपिका ‘hash’ और ‘weed’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं। प्रतिबंधित ड्रग्स से जुड़ी भाषा में hash का इस्तेमाल हशीश के लिए होता है। दोनों के बीच बातचीत में यह साफ नहीं है कि हैश और वीड का इस्तेमाल किसके लिए हो रहा है। इन ड्रग्स की मात्रा का भी जिक्र नहीं है, लेकिन ये वॉट्सऐप चैट दीपिका की मुश्किलें बढ़ा देने के लिए काफी है। अगर वे जांच के घेरे में आती हैं और इन सबूतों को मजबूत माना जाता है, तो उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हो सकता है।

करिश्मा (K) और दीपिका (D) की 28 अक्टूबर 2017 की चैट:

सुबह 10:03 बजे, (+91-992-------) 'D' लिखती हैं : K...क्या तुम्हारे पास माल है ?

10:05 बजे, (+91-961-------) 'K' लिखती हैं: मेरे पास है, लेकिन घर में है। मैं बांद्रा में हूं…।

10:05 बजे, K लिखती हैं: क्या मैं अमित से कहूं, अगर तुम्हें चाहिए तो।

10:07 बजे, D लिखती है: Yes!! Pllleeeeasssee

10:08 बजे, K लिखती हैं: अमित* के पास है। वह उसे लेकर आ रहा है।

10:12बजे, D लिखती हैं: हैश ना?

10:12 बजे, D लिखती हैं: नहीं वीड

10:14 बजे, K लिखती हैं: तुम कितनी बजे KoKo आ रही हो

10:15 बजे, D लिखती हैं: 11:30/12 बजे

10:15 बजे, D लिखती हैं: शैल* कितनी बजे तक वहां पहुंच जाएगी?

K लिखती हैं : मुझे लगता है कि उसने कहा 11:30 था, क्योंकि उसे 12 बजे किसी दूसरी जगह पर पहुंचना था

इन गंभीर धाराओं में केस दर्ज हो सकता है

Section 8(c): जानबूझकर कोई ऐसी संपत्ति खरीदना या उसका इस्तेमाल करना,जो इस कानून का उल्लंघन हो।

Section 20(b)(ii): अगर कोई कम मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग्स बनाता, अपने पास रखता, बेचता, खरीदता या इस्तेमाल करते पाया जाता है।

Section 29: साजिश रचने और किसी को ड्रग्स लेने के लिए उकसाने के दोषी पाए जाने पर भी सजा का प्रावधान है।

Section 22: ड्रग्स की कम क्वांटिटी के लिए एक साल, ज्यादा क्वांटिटी के केस में 10 साल और कमर्शियल क्वांटिटी के लिए 20 साल तक की सजा दी जा सकती है।
Section 27A: प्रतिबंधित ड्रग्स से जुड़ी एक्टिविटी को बढ़ावा देने या इसमें मदद करने के लिए कम से कम 10 साल की और अधिकतम 20 साल की सजा का प्रावधान। कोर्ट चाहे तो दो लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना भी वसूल सकती है।

ये भी पढ़े :

# बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन / कंगना ने दीपिका पादुकोण पर कसा तंज, लिखा- 'माल है क्या'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com