दीपिका की 'छपाक' का ट्रेलर रिलीज, लोग बोले - खूबसूरत, शानदार, ब्लॉक बस्टर फिल्म

By: Pinki Tue, 10 Dec 2019 2:18:22

दीपिका की 'छपाक' का ट्रेलर रिलीज, लोग बोले - खूबसूरत, शानदार, ब्लॉक बस्टर फिल्म

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर रिलीज (Chhapaak Trailer Relese) हो गया है। फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सरवाइवर मालती के किरदार में नजर आएंगी। ट्रेलर में दीपिका का अब तक का सबसे अलग अंदाज सामने आया है। दीपिका ने एसिड अटैक सरवाइवर की भूमिका को बेहतरीन तरीके से पर्दे पर उतारा है। ट्रेलर में कई शानदार डायलॉग भी सुनने को मिले हैं जिनमें से एक है-कितना अच्छा होता अगर एसिड बिकता ही नहीं, बिकता नहीं तो फिकता भी नहीं। फिल्म में विक्रांत मैसी दीपिका के अपोजिट रोल में हैं। यह फिल्म एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। लोग दीपिका को एक्टिंग की रानी बता रहे हैं। वहीं फिल्म का ट्रेलर देख लोग रोने लगे।

एक यूजर ने लिखा- इंडियन हिट्री में ये फिल्म मास्टरपीस बनने जा रही है। एक ने लिखा- ये फिल्म लोगों में जागरुकता फैलाएगी। वहीं दूसरे ने लिखा- फिल्म में दीपिका पादुकोण स्टार हैं। विक्रांत मैसी प्रोमेसिंग हैं।

एक यूजर ने लिखा- दो साल बाद ये दीपिका का कमबैक है। फाइनली वो यहां हैं। क्या ट्रेलर है। मालती के रूप में दीपिका। दशक का मोस्ट वेटेड ट्रेलर। खूबसूरत। शानदार। ब्लॉक बस्टर फिल्म है ये। फिल्म में दीपिका पादुकोण बेहद ही दमदार रोल में हैं। वहीं विक्रांत मैसी ने भी बखूबी उनका साथ निभाया है।

chhapaak trailer,chhapaak trailer out,chhapaak,deepika padukone,chhapaak trailer social media reaction,entertainment,bollywood news in hindi,deepika padukone new movie ,छपाक, छपाक दीपिका पादुकोण, दीपिका छपाक, एसिड अटैक सर्वाइवर, एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल, छपाक ट्रेलर, मेघना गुलजार

बता दें कि फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है। 2005 में एक मनचले ने लक्ष्मी अग्रवाल पर दिनदहाड़े तेजाब फेंक दिया था। दरअसल, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लक्ष्मी ने उस शख्स की शादी के प्रपोजल को ठुकरा दिया था। तेजाब की वजह से लक्ष्मी का पूरा चेहरा खराब हो गया था। लेकिन लक्ष्मी ने हार नहीं मानी। वो खड़ी हुईं और लड़ीं। लक्ष्मी के बुलंद इरादों की बदौलत लोकल दुकानों में एसिड और कैमिकल की बिक्री को लेकर सख्त कानून बना।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com